गाजियाबाद| वर्दी मतलब खासकर उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि पर अक्सर दाग लगते रहते हैं और वह सुर्खियों में रहती है। हालांकि इस बार गाजियाबाद की लोनी बॉर्डर पुलिस ने मानवता की एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। खबर पढ़ने के बाद आप भी तारीफ करने से नहीं रख पाएंगे। आज एक दृष्टिहीन महिला की बेटी की शादी है और ठगों ने शादी के लिए जोड़ा गया पैसा ही एटीएम से उड़ा दिया। अब महिला व उसके पति के सामने गहरा संकट आ गया और वह नर्वस हो गए किंतु उन्हें क्या पता था कि खाकी, जिसके सामने जाने से भी लोग डरते हैं वहीं पुलिस आज उनके लिए मसीहा बनकर सामने आएगी। जी हां हुआ भी कुछ ऐसा और पुलिस ने वह नेक काम किया है, जिसकी सराहना हर तरफ हो रही है।
पुलिस इसी प्रकार सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाती रहे तो वर्दी पर दाग क्यों लगे। गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर स्थित विकास कुंज में बलराम सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। बलराम की पत्नी लक्ष्मी दृष्टिहीन है और उनके पांच बच्चे हैं। 4 दिसंबर यानी आज सोमवार को उनकी 19 वर्षीय बेटी करुणा की शादी है। बलराम की मानें तो जून में जब वह दिल्ली में एटीएम से अपने पैसे निकाल रहे थे तो किसी ने उनके साथ फ्रॉड करके उनका एटीएम बदल दिया। उनके एटीएम से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए और इस बात का पता उन्हें अगस्त में चला। बलराम ने इस मामले में थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में मुकदमा भी दर्ज कराया। बलराम ने यह पैसा बेटी की शादी के लिए जोड़ा था। ऐसे में परिवार परेशान था। तभी थाना लोनी बॉर्डर पुलिस मसीह के रूप में सामने आई और उसने शादी का जरूरी सामान इकट्ठा कर परिवार को दे दिया, साथी ही करुणा के सिर पर आशीर्वाद का हाथ रखकर उसे थाने से विदा किया।