शुगर मिल में लापरवाही के चलते हादसा,मजदूर घायल
हरदोई , उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित डीसीएम शुगर मिल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मजदूर चीनी मिल की मशीन पर काम करते वक्त मशीन की बेल्ट में हांथ फंस जाने से घायल हो गया आनन फानन में मजदूर को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर मजदूर की हालत को गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया हादसे का कारण सेफ्टी मानकों का पालन न होना बताया जा रहा है ज्यादातर चीनी मिलों में सेफ्टी मानकों को दरकिनार कर मजदूरों से काम कराया जा रहा है जो कि हादसे का कारण बनता रहता है।
DCM शुगर मिल में मजदूरी करता
हरियावां थाना क्षेत्र के सधुवन पुरवा गांव का रहने वाला प्रदीप हरियावां के DCM शुगर मिल में मजदूरी करता है वह चीनी निकालने वाली मशीन पर काम करता था काम करते वक्त अचानक उसका हाथ मशीन की बेल्ट में जा फंसा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों व कर्मचारियों की मदद से उसे बाहर निकाला गया आनन फानन में उसे एम्बुलेंस से हरदोई मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्रदीप की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया जिसके बाद मिल स्टाफ द्वारा उसे एम्बुलेंस से लखनऊ के लिए ले जाया गया हालांकि हादसे का कारण सेफ्टी मानकों का पालन न होना बताया जा रहा है सूत्रों की माने तो मिल में सेफ्टी मानकों को ताक पर रखकर ही मजदूरों से काम कराया जाता है जिसके चलते पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं वहीं बड़ा सवाल यह भी उठता है कि ज्यादातर चीनी मिलों में मजदूरों के लिए बनाए गए सेफ्टी मानकों को दरकिनार कर उनसे काम कराया जाता है जिसकी वजह से हादसे होते हैं अगर सेफ्टी मानकों को पूरा रखा जाए तो हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है। इस मामले में व्यापार पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर किया गया है अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।