गाज़ियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा सड़क हादसा जिसमें 6 वर्षीय आकिल की हुई दर्दनाक मौत
गाज़ियाबाद| लोनी के निठोरा रोड पर सुबह तकरीबन आठ बजे दो बच्चे एक दुकान से नास्ते का समान लेने जा रहे थे ठीक उसी समय तेज रफ़्तार लोनी नगर पालिका परिषद की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी से कुचलकर करीब 8 वर्ष के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई
बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने बच्चे के शव को रोड़ से उठने नही दिया लगभग तीन घन्टे तक किया हंगामा घटना की सूचना पर पुलिस ने कूड़ा उठाने वाले ट्रक को कब्जे में लिया लोनी एसीपी सूर्यबली ने मौके पर पहुँचकर लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
वहीं मृतक बच्चे के परिवार का आरोप है कि घटना के समय ट्रक चालक नशे में था आरोप है कि नगर पालिका के कूड़े उठाने वाले ट्रको से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती।