पठानकोट में लगे अभिनेता सनी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर
बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की दमदार एक्टिंग की वजह से उनके करोड़ों चाहने वाले है….. लेकिन पंजाब में एक फिर उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए है…. यहीं नहीं सन्नी देओल को खोजकर लाने वाले के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है….. ये पहली बार नहीं हुआ कि सन्नी देओल के गुमशुदगी के पोस्टर लगे हो…. दरअसल, सन्नी देओल गुरदासपुर-पठानकोट लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद है…. लोगों का कहना है कि जब से सन्नी देओल सांसद बने है तब से वो दोनों जिलों में दोबारा दिखाई नहीं दिए, ना ही कोई विकास कार्य करवाया है…..पठानकोट जिले के हलका भोआ के लोगों ने सरना बस स्टैंड पर सन्नी देओल के गुमशुदगी के पोस्टर लगातार रोष जताया….. पठानकोट जिले में पहली बार ये गुमशुदगी के पोस्टर नहीं लगे है….. इससे पहले जिले के हल्का पठानकोट और सुजानपुर में भी सन्नी देओल के गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे….. लेकिन इसके बाद भी बीजेपी सांसद ने लोगों का दर्द जानने की कोशिश नहीं की…. वो अपने लोकसभा क्षेत्र में कभी नहीं आए…. जिसके वजह से रविवार को पठानकोट लोकसभा क्षेत्र में फिर लोगों का गुस्सा देखने को मिला….