गाजियाबाद के मोहित पांडे बनेंगे राम मंदिर के पुजारी
गाजियाबाद| गाजियाबाद 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब अयोध्या में भगवान रामलला का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है…. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी 2024 के सुबह दिन को चुना गया है…वहीं 26 जनवरी से 22 फरवरी तक देश के सभी लोगों के लिए राम जन्मभूमि दर्शन की तिथि निश्चित किया गया है…. बता दें की राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की सारी तैयारी हो चुकी है….ऐसे में अब राम मंदिर के लिए 50 लोगों को राम मंदिर के पुजारी के रूप में चुना गया है…जिसमे गाजियाबाद के एक छात्र, मोहित पांडे, को पुजारी के रूप में चुना गया है…मोहित पांडे ने दूधेश्वर वेद विद्यापीठ में सात साल की पढ़ाई के बाद वेदिक शिक्षा प्राप्त की है और फिर वह तिरूपति चले गए…राम मंदिर के पुजारी के रूप में नियुक्ति होने से पहले उन्हें पहले छह महीने के प्रशिक्षण सत्र में भाग लेना होगा, उसके बाद उन्हें पुजारी के रूप में काम करने का अवसर मिलेगा….