गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें बदमाश थाने के बाहर एक दूसरा थाना चलाते हुए पकड़े गए हैं दरअसल पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कारों की रिकवरी के लिए फर्जी एनओसी बनाकर लोगों से ठगी किया करते थे… एन ओ सी थाने से लेकर उन पर नकली मोहर लगाकर लोगों से जबरिया गाड़ियां छीन लिया करते थे यह तीनों विजयनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं…इनके कब्जे से तीन फर्जी मोहर बरामद की गई है जो की गाजियाबाद के विजयनगर और वाराणसी के लंका थाने की है पुलिस की माने तो हरीश, प्रिंस और सूरज जबरन लोन वाली गाड़ियों को रोककर उन्हें पुलिस का फर्जी लेटर दिखाकर गाड़ियों को अपने यहां खड़ा कर लेते थे दरअसल लोन के वाहनों पर जबरन उन्हें उठाने को लेकर रोक है और ऐसे में वह पुलिस के फर्जी लेटर का सहारा लेकर यह काम किया करते थे…इस गेम का मुख्य सरगना आशीष अभी भी फरार है पुलिस इस मामले में बैंक और उनके रिकवरी एजेंट की भी संलिप्त की जांच कर रही है