गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में भाजपा नेता की गाड़ी और एक स्कूल वैन में भिड़ंत हो गई। जिससे मौके पर की पुकार मच गई। भाजपा नेता अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें तीन बच्चों को ज्यादा तो पांच को हल्की चोट आई है। बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होली फील्ड स्कूल के बच्चों को वैन में लेकर मोनू ड्राइवर उनके घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा विजयनगर के मंडल अध्यक्ष सोनू की गाड़ी से उनकी बढ़त हो गई। देखते-देखते वैन पलट गई और बच्चों में चीख पुकार मच गई। भाजपा नेता गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार वसुंधरा सेक्टर 3 में ली क्रिस्टल अस्पताल के पीछे सड़क हादसे की जानकारी मिली थी। जिसमें स्कूल बच्चे घायल हो गए उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार है। जबकि भाजपा नेता की गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सोनू ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि स्कूल वैन चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। उन्होंने अपनी गाड़ी के ब्रेक मारे लेकिन इतने में गाड़ी बढ़ गई उन्होंने बच्चों को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया तो लोगों की भीड़ मौके पर आ गई जिससे वह डर के कारण वहां से निकल गए।