मिगसन रूफ सोसाइटी के निवासियों ने किया प्रदर्शन,सड़क नहीं तो वोट नहीं
गाजियाबाद| राज नगर एक्सटेंशन में अजनारा इंटीग्रिटी से मोटा चौकी तक 45 मी मास्टर प्लान रोड का 900 मी का टुकड़ा अधूरा है जिसे जीडीए ने 2012 से अभी तक नहीं बनाया गया हैं।इस रोड पर बनी हुई मिगसन रूफ सोसाइटी में रहने वाले 500 परिवारों को दैनिक कार्यों में बहुत समस्याएं आती रहती है।
6 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी गाजियाबाद से वार्ता की गई, जिस पर यह आश्वासन मिला कि रोड के कार्य को 1 से 2 महीने में शुरू कराया जाएगा।
25 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजे पत्र के जवाब में 31 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जीडीऐ को इस बात का आदेश दिया गया की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है जिस कारण आज मिग्सन रूफ सोसाइटी के निवासियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण उन्हें पैदल ही चलकर घर तक जाना पड़ता है। तकरीबन 1 किलोमीटर सड़क नहीं होने के चलते यहां किसी प्रकार का वाहन सोसाइटी तक नहीं पहुंचता है ।जिस कारण भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।