भाजपा ने नमो ऐप के माध्यम से जनपद के दो लाख लोगों को जोड़ेगी
गाजियाबाद| भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का खाका तैयार किया है लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश में 2 करोड़ लोगों को नमो ऐप से जोड़ेगी। इसी बाबत भाजपा द्वारा नमो ऐप की कार्यशाला बैठक का आयोजन नेहरू नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के सभागार में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में किया गया। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले मे महानगर कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन करना था। इसी कड़ी में यह कार्यशाला बैठक की गई है।
जिला महानगर की कार्यशाला के प्रमुख बिंदुओं पर सिलसिले बार चर्चा करते हुए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम हमें नमो ऐप का प्रेजेंटेशन देना है। बूथ पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अभियान चला कर प्रत्येक शहरी बूथ पर 200 वह ग्रामीण बूथ पर 100 लोगों के फोन में नमो ऐप डाउनलोड अनिवार्य रूप से करना है। सभी मोर्चे अपने क्षेत्र के लाभार्थियों से व्यापक संपर्क कर नमो ऐप डाउनलोड कारण तथा उनके साथ सेल्फी लेकर अपने नमो ऐप पर अपलोड करें जैसे महिला मोर्चा द्वारा महिला लाभार्थी किसान मोर्चा द्वारा किसान लाभार्थी पिछड़ा मोर्चा द्वारा पिछड़े वर्ग के लाभार्थी अनुसूचित मोर्चा द्वारा अनुसूचित वर्ग के लाभार्थी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा संख्या का वर्ग के लाभार्थी तथा अनुसूचित जनजाति द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभार्थी। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नए मतदाता बने नवजवानों से संपर्क कर उनके फोन में नमो ऐप डाउनलोड करेंगे तथा जनपद के सभी महाविद्यालय प्रोफेशनल शिक्षण संस्थान एवं विश्वविद्यालय में कैंप लगाकर आम विद्यार्थियों को नमो ऐप डाउनलोड कराए जायेंगे। जिन शिक्षण संस्थानों के मालिक प्रबंधक या प्रिंसिपल अपनी विचारधारा से जुड़े हो उन संस्थाओं की सूची बनाकर उनकी बैठक कर आग्रह करना है कि वह अपने संस्थानों के शिक्षक कर्मचारियों में सभी विद्यालय विद्यार्थियों के फोन में नमो ऐप डाउनलोड करें प्रत्येक बूथ पर एक रजिस्टर का प्रयोग करना है। जिम नमो ऐप से जुड़ने वाले लोगों का नाम व मोबाइल नंबर लिखा जाए जिससे उन लोगों के नमो ऐप पर लगातार सक्रिय रखने के लिए कॉल सेंटर द्वारा फोन कराया जा सके। युवा मोर्चा से आग्रह है कि जिन भी संस्थानों में कैंप लगाया जाएगा उनको नमो ऐप डाउनलोड करने वाले लोगों का नाम व मोबाइल नंबर लेना अनिवार्य है। जिससे उन लोगों के नमो ऐप को लगातार सक्रिय रखने के लिए कॉल सेंटर द्वारा फोन कराया जा सके आवश्यकता अनुसार कैंप लगाने वाले स्थान पर सेल्फी प्वाइंट भी बना सकते हैं इन सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरी योजना अनुसार विधानसभा में एक-एक जिला पदाधिकारी विधानसभा प्रवासी के रूप में लगाकर कार्य कराया जा रहा है।