महापौर ने पी एम स्वनिधि तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की सौंपी चाबी
गाजियाबाद| विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों के क्रम में आज वार्ड 24 ग्राम महरौली में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों व लाभ लेने के लिए कार्यक्रम का शिविर लगाया गया, जिसमे 17 विभागों द्वारा अलग अलग स्टोल लगाकर प्रदर्शनी एवं लाभ लेने के लिए आवेदन फार्म भरवाए जिसमे पी एम आवास योजना, पी एम स्वनिधि, पी एम विश्वकर्मा, पी एम मुद्रा लोन,स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, आयुष्मान भारत,पी एम भारतीय जन औषधि परियोजना, पी एम उज्ज्वल योजना,उजाला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पी एम इबस सेवा,अटल मिशन कायाकल्प और शहरी परिवर्तन, खेलो इंडिया, आर सी एस यू ड़ी ए एन, वंदे भारत और अमृत भारत स्टेशन योजना का प्रचार प्रसार एवं जनता को लाभान्वित होने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में महापौर सुनीता दयाल मुख्य अतिथि रही और महापौर ने लाभर्तियो को गैस चूल्हा, आवास की चाबी, मुद्रा लोन की क़िस्त,बच्चों के कुपोषण की आपूर्ति,महिलाओं की गोद भराई कराई गई एवं महापौर ने शिविर की सभी स्टोल पर जाकर सभी से बात करी संबंधित विभागों को कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश करते हुए निगम अधिकारियों,डूडा विभाग की टीम को भी बेहतर कार्य करने के लिए एवं लक्षित लाभार्थियों को समय से लाभ दिलाने के लिए मोटिवेट किया गया प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में योजनाओं के कैंप लगाकर लक्षित लाभार्थियों का सहयोग करने के लिए भी कहा गया,साथ ही महापौर ने यह भी बताया कि हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने जा रहा है और उनकी यह सब योजनाए हम सभी को भविष्य में कार्य करने के लिए प्रेरित करती है जो लोग छोटे छोटे कार्यो को करने में शर्माते थे वह आज गर्व के साथ अपना कार्य निष्ठा के साथ बिना किसी रुकावट के कर रहे है और इन सभी शिविरों में भी बहुत शान से सर उठा कर अपनी कहानी अपनी जिबानी बताते है इन सभी को देख कर और लोग भी प्रेरणा ले रहे है और एक दिन ऐसा आएगा कि भारत से बेरोजगारी खत्म होगी सभी लोग अपना व्यापार करेंगे तथा कार्यक्रम में लगबहग 750 लाभर्ती लाभान्वित हुए है जिससे गाँव के लोगो ने खुसी भी महसूस की है। इस दौरान पार्षद पार्षद पवन कुमार,अपर नगर आयुक्त अरुण यादव,मंडल अध्यक्ष दुष्यंत पुंडीर,राहुल,दीपक,मुबारक,खेल अधिकारी पूनम,जोनल प्रभारी राजवीर सिंह,आशुतोष गुप्ता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी, लाभार्थी उपस्थित रहे।