पटौदी,18 दिसम्बर (सैनी) | आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व बदलाव यात्रा पटौदी विधानसभा में पहुंची। खंडेवला मोड़ जाटोली मंडी में यात्रा का स्वागत किया गया। जहां से नोहटा चौक तक रोड़ शो निकाला गया। नोहटा चौक पर अनुराग ढांडा ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है। आजादी के 76 साल और हरियाणा गठन के 58 साल बाद भी आम आदमी के जीवन स्तर में अपेक्षित बदलाव नही आया है। मात्र दस साल में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में ईमानदारी से कार्य करते हुये शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, परिवहन, रोजगार सहित अन्य जन सुविधाओं को आम आदमी तक पहुंचाया है। हरियाणा प्रदेश मे आम सरकार का गठन होने पर दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर जन सुविधाएं मिलेगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने कहा कि बदलाव यात्रा के विगत तीन दिनों में प्रदेश की राजनीति में व्यापक बदलाव आया है। उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर जमकर आड़े हाथों लिया। शिक्षा, चिकित्सा, बेरोजगारी, खाद, बिजली, पानी, पहचान पत्र, प्रोपर्टी आईडी और भ्रष्टाचार के विषयों पर सरकार की आलोचना की। कोविड में शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, हरियाणा लोक सेवा आयोग और कौशल विकास में भ्रष्टाचार और अधिकारियों की करोड़ों के लेनदेन और गिरफ्तारियां प्रदेश में भ्रष्टाचार के चरम का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब में 24 घंटे फ्री बिजली मिल रही है। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष डा. मनीष यादव, मुकेश पवन चौधरी, धीरज यादव, मुकेश डागर, धर्मेद्र खटाना, सुशीला कटारिया, मीनू सिंह, जयनारायण बजाडिया, दिनेश यादव, पिंकी वर्मा, सावित्री तंवर, पूनम गहलावत, धनराज बंसल, श्यामलाल, नरेश चौहान, कुलदीप यादव, विजय यादव, प्रेम खनगवाल, सुरेश सैनी, सुदेश खनगवाल, बिशम्बर दयाल, आजाद थिरयान, धर्मबीर व पंकज तंवर सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।