संसद की सुरक्षा में चूक का जवाब मांगने पर सांसदों को बाहर करना सवैंधानिक मर्यादा का उल्लंघन:दीपेन्द्र हूड्डा
सिरसा,19 दिसंबर। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि संसद की सुरक्षा में फेल रही भाजपा सरकार अपनी गलती को स्वीकार करने की बजाय सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल उठा रहे संसदों को सदन से बाहर का रास्ता दिखा रही है। यह सरासर सवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन है। वही संसद की मर्यादा को तार तार कर रहे हैं। दीपेन्द्र हूडा आज गांव नाथूसरी कलां में जिला पार्षद हरपाल कासनिया के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इससे पहले उन्होंने आयोजित एक सभा मे किसान-मजदूर आक्रोश रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि सिरसा में होने जा रही किसान-मजदूर आक्रोश रैली सरकार का घमंड तोडऩे की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जेजेपी में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है। जनता को इनसे सावधान रहना चाहिए क्योंकि पिछले चुनाव में जमना पार का नारा देकर भाजपा के खिलाफ वोट मांगने वाले इस बार फिर वेश बदलकर जनता के पास वोट मांगने आयेंगे। पिछले चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट मांगने वाली जेजेपी ने भाजपा को जमना पार भेजने का नारा देकर सारे वोट खराब कर दिये। क्योंकि भाजपा के खिलाफ जो वोट जेजेपी को मिले, अगर वो सब कांग्रेस को मिलते तो 2019 में कांग्रेस की 61 सीट आती।
उन्होंने कहा कि जनता के मत का सौदा करने वाली जेजेपी लोगों को मूर्ख समझने की गलती न करें। क्योंकि हरियाणा की जनता को पता है कि उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है। जेजेपी ने जनमत का सौदा कर जनता से मिले वोट बीजेपी को बेच दिया और भ्रष्टाचार की छूट का समझौता कर लिया। जहां तक इनेलो की बात है जेजेपी ने तो बीजेपी का समर्थन काउंटिंग के अगले दिन किया लेकिन इनेलो तो उसी दिन कर देती। इस चुनाव में हरियाणा की जनता ऐसे सौदेबाजों को करारा जवाब देगी।
पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। युवा बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं। आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके बाद रूके हुए विकास कार्य प्रदेश में पूरे होंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा, डॉ सुभाष जोधपुरिया,पूर्व जिला पार्षद हरपाल सिंह कासनियां, संदीप बैनीवाल जाखोदिया, डा. विरेंद्र सिवाच, मांगेराम बैनीवाल, जयप्रकाश कस्वां, बलराम सहारण, शेर सिंह कागदाना मौजूद रहे