सोसायटी का बिल्डर के पास ओसी तक नहीं है। लोगों से मेंटेनेंस राशि वसूली जा रही थी। कोर्ट के आदेश पर स्टे लगवाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला रजिस्ट्रार कार्यालय से सोसायटी की आरडब्ल्यूए के चुनाव में काफी रोड़े अटकाए गए। अभी बहुत सी समस्याएं वहां हैं।
माहिरा होम्स में फ्लैट खरीदार कमल भारद्वाज ने हाक कि इस बिल्डर ने लोगों को खून के आंसु रुला रखे हैं। उसने 100 करोड़ से ज्यादा रुपये वसूलकर भी फ्लैट बनाकर नहीं दिए हैं। राजनीति में अपने प्रभाव से उनका कुछ नहीं बिगड़ रहा। रेरा भी उनका ही साथ दे रहा है। इसकी लड़ाई भी मिलकर लडऩी है। इस अवसर पर सेक्टर-15 से जगन्नाथ मंगला, अदानी ओयस्टर ग्रैंड सेक्टर 102 के प्रेसिडेंट कर्नल हर भगवान चाहर, सत्या हैरिटेज सेक्टर-103 से प्रेसिडेंट बृज किशोर, सेक्टर-10ए से रेनू गोयल, गौतम कुमार मैत्ती आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।