विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का चार जनवरी तक का शैड्यूल जारी
भिवानी, 25 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चार वैनों द्वारा जिला के सभी गांवों में शैड्यूल के हिसाब से कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को योजनाओं व सेवाओं की जानकारी दी जा रही हैं। 25 से 04 जनवरी तक चार वैनों का शैड्यूल जारी किया गया है। ज्यादातर कार्यक्रम गांव के राजकीय विद्यालय में आयोजित होंगे।
भारत संकल्प यात्रा अभियान की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने ये जानकारी देते हुए बताया कि खंड बवानी खेड़ा व सिवानी में वैन नंबर एक द्वारा 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे गांव दुर्जनपुर में तथा दो बजे गांव किरावड़ में और 27 को सुबह दस बजे गांव भुरटाना में तथा दोपहर दो बजे गांव रोहनात में, 28 को सुबह दस बजे गांव पपोसा में तथा दोपहर दो बजे गांव औरंगनगर में, 29 को सुबह 10 बजे गांव धनाना के पीएचसी में तथा दोपहर दो बजे गांव सूमराखेड़ा के राजकीय स्कूल में, 30 को सुबह 10 बजे गांव घंघाला में व दोपहर दो बजे गांव ढाणी बल्हारा राजकीय मिडल स्कूल में, एक जनवरी को सुबह 10 बजे ढाणी धीरजा में तथा दो बजे गांव खेड़ा में, दो जनवरी को सुबह 10 बजे गांव धूलकोट तथा दो बजे गांव रुपाणा में, तीन जनवरी को सुबह 10 बजे ढाणी मिळी तथा दो बजे ढ़ाणी रामजस में तथा चार जनवरी को सुबह 10 बजे गांव किकराल व दो बजे गांव देवसर के राजकीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने ने बताया कि द्वितीय वैन द्वारा 25 दिसंबर को तोशाम खंड के गांव बीरन के राजकीय सी.सै. स्कूल में सुबह दस बजे तथा दोपहर दो बजे गांव खरकड़ी माखवान के राजकीय स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार से 26 दिसंबर को खंड तोशाम के गांव आलमपुर में 10 बजे तथा गावं थिलोड़ में दो बजे, 27 को सुबह दस बजे गांव संडवा में तथा दोपहर दो बजे गांव बुसान में, 28 को सुबह दस बजे गांव साहलेवाला में तथा दोपहर दो बजे गांव रोढां में, 29 को सुबह दस बजे गांव पैटोदी कलां में तथा दोपहर दो बजे गांव पैटोदी खुर्द में, 30 को सुबह दस बजे गांव कतवार में तथा दोपहर दो बजे ढाणी कतवार में, एक जनवरी को सुबह दस बजे गांव मंढाण में तथा दोपहर दो बजे गांव ईसरवाल में, दो जनवरी को सुबह दस बजे गांव बिड़ोला में तथा दोपहर दो बजे गांव बादलवाला में, तीन जनवरी को सुबह दस बजे गांव झुल्ली में तथा दोपहर दो बजे गांव भारीवास में और 04 जनवरी को सुबह दस बजे गांव खावा में तथा दोपहर दो बजे गांव जैनावास के राजकीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एडीसी ने बताया कि तीसरी वैन द्वारा 26 को सुबह दस बजे गांव प्रहलादगढ़ में तथा दोपहर दो बजे गांव निमड़ीवाली में राजकीय सी.सै. स्कूल, 27 को बवानी खेड़ा ब्लॉक मेें सुबह दस बजे गांव अलखपुरा के राजकीय विद्यालय में, 28 को बहल ब्लॉक में सुबह दस बजे गांव सहरयारपुर के राजकीय प्राईमरी स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव सलेमपुर के राजकीय मिडल स्कूल में, 29 को सुबह दस बजे गांव सिधनवा के राजकीय हाई स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव हरियावास के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, 30 को सुबह दस बजे गांव गोपालवास के राजकीय मिडल स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव मंढ़ोली कलां के राजकीय सी.सै. स्कूल में, एक जनवरी को सुबह दस बजे गांव कासनी कला के राजकीय मिडल स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव कासनी खुर्द के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, दो जनवरी को सुबह दस बजे गांव गोकलपुरा के राजकीय हाई स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव अमीनपुर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, तीन जनवरी को सुबह दस बजे गांव सुरपुरा कलां में तथा दोपहर दो बजे गांव सुरपुरा खुर्द के राजकीय मिडल स्कूल में और चार जनवरी को सुबह दस बजे गांव पातवान में तथा दोपहर दो बजे गांव सुधीवास के राजकीय हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भारत संकल्प यात्रा अभियान की जिला नोडल अधिकारी श्री अंजलि ने बताया कि वैन नंबर चार द्वारा 25 दिसंबर को खंड लोहारू के गांव फरटीया केहर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में सुबह 10 बजे तथा दोपहर बाद दो बजे गांव बड़दू चैना के राजकीय सी.सै. स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार से 26 दिसंबर को सुबह दस बजे गांव बुढेड़ा के राजकीय सी.सै. स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव बिठन के राजकीय मिडल स्कूल में, 27 को सुबह दस बजे गांव ढाणा जोगी तथा दोपहर दो बजे गांव गोठड़ा बास के राजकीय प्राईमरी स्कूल में, 28 को सुबह दस बजे गांव झुप्पा कलां के राजकीय हाई स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव झुप्पा खुर्द के राजकीय प्राईमरी स्कूल में, 29 को सुबह दस बजे गांव अहमदवास में तथा दोपहर दो बजे गांव ढाणी ढ़ोला के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, 30 को सुबह दस बजे गांव फरटीया ताल में तथा दोपहर दो बजे गांव रहिमपूर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, एक जनवरी को सुबह दस बजे गांव अमीरवास के राजकीय स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव मोहम्मद नगर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में, दो जनवरी को सुबह दस बजे गांव शेहर के राजकीय हाई स्कूल में तथा दोपहर दो बजे गांव ढाणी टोडा के राजकीय प्राईमरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।