पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बदमाश को गोली लगी, पीजीआई रैफर
जींद| जींद में गोहाना से फरार दोहरी हत्या के आरोपी व पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश का पीछा करते हुए एसटीएफ की टीम गढ़ी गांव के पास पहुंची। यहां बाइक पर आए दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
इसमें एक बदमाश को गोली लग गई तथा दूसरा बदमाश कोहरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किया। उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।