उत्तर प्रदेश अयोध्या रामलीला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी , देश भर से 40 लाख से अधिक लोग होंगे अयोध्या नगरी में मौजूद
अयोध्या 29 दिसंबर। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर पूरी तैयारी में जुटी हुई है जगह-जगह रामलला के नारे भगवा झंडा लहराए जा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लाल की मंदिर का उद्घाटन करेंगे केंद्र के अधिकतर मंत्री मौजूद होंगे और करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की जानकारी मिल रही है।
अयोध्या को पूरी तरह से सजाया जा रहा है सड़कों को चौड़ा किया गया है शहर को शुद्धिकरण के लिए गंगाजल छिड़काव किया जा रहा है जगह-जगह सड़कों पर स्वागत गेट लगाए जा रहे हैं अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों के लिए टेंट सिटी बनाई गई है जिसमें रामलला के दर्शन करने वाले को रात्रि विश्राम भी कराया जा सके केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने अयोध्या नगरी को अपने में कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है चुपके-चुपके पर पुलिस के जवानों का पहरा लगा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या नगरी में
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी कल 30 दिसंबर को अयोध्या नगरी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट समेत के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे इसके बाद 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी प्रमाण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो जाएंगे और 16 जनवरी से शुरू होकर यह कार्यक्रम 22 जनवरी तक चलेंगे।
रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले क्या-क्या कार्यक्रम होंगे जानिए पूरी जानकारी
अयोध्या राम मंदिर में रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस प्रकार से रहेंगे मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा मुख्य कार्यक्रम लेकिन उससे पहले ही 16 जनवरी से अन्य कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के देखरेख में कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियुक्त यजमान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्रायश्चित समारोह का संचालन करेंगे और सबसे पहले सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान विष्णु पूजा और गाय को प्रसाद दिया जाएगा। तथा 17 जनवरी को भगवान राम की बाल स्वरूप रामलीला की मूर्ति लेकर एक जुलूस अयोध्या पहुंचेगा इतना ही नहीं मंगल कलश में सरयू जल लेकर श्रद्धालु राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे। तथा 20 जनवरी को सरयू के जल से धोया जाएगा गर्भ ग्रह वहीं इसके बाद 18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजा ,वरुण पूजा ,मातूका पूजा , ब्राह्मण वरुण और वास्तु पूजा के साथ औपचारिक अनुष्ठान शुरू होंगे।
19 जनवरी को क्या होगा
19 जनवरी को पवित्र अग्नि जलाई जाएगी इसके बाद नवग्रह की स्थापना और हवन किया जाएगा तथा 20 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर की तरफ ग्रह को सरयू नदी के जल से धोया जाएगा इसके बाद वास्तु शांति और अत्राधिवास अनुष्ठान होंगे।
21 जनवरी को क्या होगा पूरी जानकार
21 जनवरी को रामलला की मूर्ति को 125 कालसन से स्नान कराया जाएगा और अंत में उन्हें समाधि दी जाएगी । तथा अंतिम दिन 22 जनवरी को सुबह की पूजा के बाद दोपहर में मगशिरा नव क्षेत्र में रामलाल के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संपन्न किया जाएगा।