देश में नए साल के जश्न के बीच बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
नई दिल्ली 29 दिसंबर। एक तरफ देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है और इसी बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जिससे एक बार फिर देश कोरोना संक्रमित मरीजों की चपेट में धीरे-धीरे आ रहा है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र, केरल पश्चिम बंगाल ,दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं। अगर समय रहते हुए ध्यान नहीं दिया गया तो एक बार फिर देश भर में कोरोना की महामारी जैसी खतरनाक बीमारी फैल सकती है।
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज
देश में लगातार कोरोना वायरस एक बार फिर से पांव पसारता जा रहा है और मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है कोविद-19 के 702 नए मामले देश भर में दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही देश भर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,097 हो गई है।
विश्वशनीय सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे से अधिक समय में 6 संक्रमित लोगों की मौत हो गई और अधिक संख्या में नए केस दर्ज किए गए। देशभर में पिछले 24 घंटे से अधिक समय में कोरोनावायरस से छह संक्रमितों की अभी तक मौत हो चुकी है कोविद-19 से महाराष्ट्र में दो जबकि कर्नाटक, केरल ,पश्चिम बंगाल और दिल्ली में एक-एक मरीज की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी किए गए
कोरोना वायरस को लेकर जहां देश एक बार फिर चिंतित हो उठा है वही स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं इसके अलावा पिछले 24 घंटे में काफी संख्या में मरीजों की संख्या बड़ी है कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आते जा रहे हैं।
देशभर में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के मामलों पर नजर डाली जाए तो 110 मामले हो गए हैं गुजरात में 36 कर्नाटक में 34 गोवा में 14 महाराष्ट्र में जो केरल में 6 राजस्थान और तमिलनाडु में चार-चार तेलंगाना में दो और दिल्ली में एक हरियाणा के गुरुग्राम में एक मामला सामने आया है ज्यादातर मरीज फिलहाल घरों में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं।
अब तक कोविद-19 के 229 नए मामले सामने और आए
कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और नए-नए मामले सामने आ रहा है लेकिन अभी तक प्रदेशों की सरकार चिंतित नहीं है ना कोई केंद्र सरकार के द्वारा नई एडवाइजरी जारी की गई है जिसे सार्वजनिक जनों पर भारी भीड़ देखी जा सकती है मगर सरकार की तरफ से किसी प्रकार की एडवाइजरी नहीं ना कोई कार्रवाई नहीं दिखाई दे रही है।
पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़
देशभर में पर्यटक स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ पहुंच रही है जिसमें हिमाचल उत्तराखंड गोवा में अधिक भीड़ बताई जा रही है मगर वहां पर कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी का ध्यान नहीं रखा जा रहा है लेकिन देश को एक बार फिर से कोरोना वायरस घेरता नजर आ रहा है सरकारों की तरफ से किसी प्रकार की कोई एडवाइजरी नहीं जारी की गई जिससे एक बार फिर कोरोना हैवी नजर आता नजर आ रहा है। अगर ध्यान नहीं दिया गया तो एक बार फिर से दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है।