केंद्र व प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कर रही है निरंतर कार्य :कृषि मंत्री जेपी दलाल
किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित
– अंत्योदय उत्थान की दिशा में किया जा रहा है उत्कृष्टïï कार्य
– प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व में देश की बढ़ा गौरव
– मोटे अनाज को सरकार द्वारा दिया जा रहा है बढ़ावा
– जम्मू एंड कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर की शांति बहाल
– सेना को किया सशक्त

लोहारू/बहल/सिवानी मंडी,14 मार्च। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार की नीति व नियत साफ है तथा सरकार जनता की सेवा के भाव से कार्य कर रही है। सरकार द्वारा गरीब विशेषकर किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल आज गांव बड़वा, सिवानी ,ढाणी मिट्टी, घंघाला, तलवानी, चैहड़ कला, बिधनोई, बिठान, ढाणी टोडा तथा ढिगावा में लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने कई गांव में नवविवाहितो को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। सरकार द्वारा मोटे अनाज बाजरा इत्यादि को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे किसानों की खुशीहाली बढ़ेगी। देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण हर देश भारत के साथ मजबूत संंबंध चाहता है। देश को जी-20 की अध्यक्षता प्राप्त होना भी देश के लिए बड़े गौरव की बात है। जी-20 के सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एंड कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए कारगर कदम उठाये है तथा भारत में 370 को समाप्त किया है। सेना को कार्रवाई की शक्ति प्रदान की गई है, जिससे सैनिकों का मनोबल भी बढ़ा है।
जेपी दलाल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान देश में स्वदेशी वैक्सीन विकसित करके नागरिकों को मुफ्त 2 डोज दी गई है। किसानों की मेहनत से भरपूर कृषि उत्पादन हुआ है, जिससे देशवासियों को भरपूर खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार द्वारा किसान की मेहनत का पूरा फल किसान को पहुंचाने के लिए बिचौलियों को खत्म किया है। लगभग 62 हजार करोड़ रुपये की राशि किसानों के सीधे खाते में पहुंचाई गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी किसानों को पूरा मुआवजा दिया गया है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा फसल मुआवजे की राशि को बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिएकड़ किया गया है। सरकार द्वारा खेतों में बरसाती पानी जमा होने की समस्या को दूर करने के लिए 1200 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए है। इस वर्ष 25 हजार एकड़ भूमि को सुधारा गया है तथा आगामी वर्षों में लगभग पौने 2 लाख एकड़ भूमि को सुधारा जायेगा तथा भविष्य में किसानों के खेतों में बरसात के पानी का भराव नहीं होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 12 सौ करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार द्वारा बागवानी व उद्यान को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है तथा मछली पालन, पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को ऋण के अलावा मंडियां उपलब्ध करवाई जा रही है। भावांतर भरपाई योजना के तहत बाजरे की फसल का पूरा मूल्य किसानों को दिया गया है। प्रदेश में मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरी मिल रही है। एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को चिरायु हरियाणा योजना के तहत गोल्डन कार्ड दिये गए है तथा बीपीएल कार्ड भी बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए हमेशा उनके दरवाजे खुले है। इस अवसर पर पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन अनिल झाझडिया, पूर्व चेयरमैन राजीव श्योराण,बलवान जांगड़ा,राजबीर दलाल, सुनील थेबड़,वीरेंद्र लांबा,कर्मवीर चैहड़, विक्रम बैराण, सतबीर चैहड़, डॉ वेद प्रकाश, राममेहर लाडावास,सुरेंद्र नेहरा,धीर सिंह नेहरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।