डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताए आंकड़ें पिछले दो वर्षों में 13 करोड़ लोगों ने किए रामलला के दर्शन,
अयोध्या। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य शुक्रवार को वकालतखाना पहुंचे और पीएम मोदी के रोड शो में अधिवक्ताओं का सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्ष में 13 करोड़ लोगों ने रामलला के दर्शन किए। आने वाले दिनों में देश से विदेश से आने वाले लोगों से यह संख्या तेजी से बढ़ेगी। बीते 25 दिसंबर को लोग गोवा से अधिक काशी व अयोध्या आए।
आने वाले दिनों में देश से विदेश से आने वाले लोगों से यह संख्या तेजी से बढ़ेगी। बीते 25 दिसंबर को लोग गोवा से अधिक काशी व अयोध्या आए। उन्होंने 2024 के पीएम मोदी के नेतृत्व में होने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील भी की।
अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय व मंत्री विपिन मिश्र के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में चेंबर निर्माण, शेडाें का नवीनीकरण, आयुष्मान योजना में अधिवक्ताओं को शामिल करने, कचहरी को सौर् उर्जा से लैस करने, एंबुलेंस उपलब्ध कराने व अधिवक्ताओं के लिए सामूहिक आवास की व्यवस्था करने की मांग शामिल है।
कार्यक्रम में भाजपा नेता इंद्रप्रताप तिवारी उर्फ खब्बू, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष कृष्णकुमार पांडेय, केएन सिंह, पवन तिवारी, मुन्ना सिंह, अशोक सिंह मुन्ना, अवध प्रांत के भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक पीयूष रंजन, धनुषजी श्रीवास्तव, क्षितिज मिश्र, अरविंद कौल, वीरेंद्र शर्मा, रामशंकर तिवारी, विजय द्विवेदी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। शीतकालीन अवकाश के बावजूद कार्यक्रम स्थल वकालतखाना का आचार्य नरेंद्रदेव सभागार खचाखच भरा था।
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के ताैर पर अयोध्या आने का विशेष उल्लेख किया। इस चुनाव में अधिवक्ताओं का पूरा सहयोग मिला और 325 सीटाें पर भारी जीत मिली। उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के होने वाले रोड शो का उल्लेख किया।
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है। रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज किया कि वे तो कमी ही खोजेंगे, जिनको आना है वे तो आएंगे ही। उन्होंने कहा कि वह पांच दिनों से अयोध्या के सफाई अभियान में जुटे है, जो पीएम मोदी की प्राथमिकता है।