बिहार में 10 आईपीएस अफसरों का तबादला, पटना की नई आईजी बनीं गरिमा मलिक
बिहार 03 जनवरी | बिहार में चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन में बदलाव किया गया है। अलग-अलग बैच के करीब 10 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है। इसके तहत राजधानी पटना में आईपीएस गरिमा मलिक को नई आईजी बनाया गया है। इनके अलावा मुजफ्फरपुर छपरा पूर्णिया दरभंगा में भी आईपीएस अफसरों की तैनाती की गई है।
गरिमा मलिक को राजधानी पटना की नई आईजी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को गृह विभाग की ओर से 10 आईपीस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की गई है।
इसमें गरिमा मलिक को पटना आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह शिवदीप लांडे तिरहुत रेंज के आईजी बनाए गए हैं।
राकेश राठी को आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। छपरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा और बेगूसराय में भी नए डीआईजी को कमान सौंपी गई है।
किसे मिली क्या जिम्मेदारी
भारतीय पुलिस सेवा के अफसर सुनील कुमार को पटना में अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) से हटाकर पटना में ही अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा बनाया गया है। पहले वह विशेष शाखा की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के तौर पर निभा रहे थे।
आईपीएस राकेश राठी को पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र पटना की जगह अब पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) पटना की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस विनय कुमार से पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) पटना की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) पटना बनाया गया है।
आईपीएस शिवदीप वामनराव लाण्डे से पुलिस उप-महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सहरसा (महानिरीक्षक स्तर में उत्कमित) (नव प्रोन्नत पुलिस महानिरीक्षक) का जिम्मा वापस लिया गया है। उन्हें पुलिस महानिरीक्ष तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर बनाया गया है।