हड़ताल का दिखा असर, नहीं मिला पेट्रोल और गैस सिलिंडर
बागपत/बड़ौत 03 जनवरी 2024। नए कानून के विरोध में बस व ट्रक चालकों की हड़ताल का असर मंगलवार को दिखाई दिया। जहां यात्रियों को बस नहीं मिलने से परेशानी हुई और उन्हें निजी व डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा। वहीं एजेंसियों पर गैस सिलिंडर खत्म हो गए और पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई। मंडियों में सब्जियों की आवक भी कम हो गई।
बड़ौत डिपो में 88 निगम और 55 अनुबंधित बसें है। रमाला-टांडा-छपरौली मार्ग पर 40 से अधिक निजी बसों का संचालन होता है। इसके अलावा आसपास के जिलों के डिपो की बसों के सहारे परिवहन व्यवस्था है। हड़ताल की वजह से दूसरे दिन मंगलवार को भी अधिकांश बसों के पहिया थमे रहे। कुछ चालकों ने पुराने दिल्ली बस स्टैंड से दिल्ली की ओर बसों का संचालन सुबह शुरू किया था, लेकिन जानकारी मिलने पर वहां पर पहुंचे अन्य चालकों ने बसों का संचालन बंद करा दिया।
इससे पूरे दिन यात्री गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान रहे। बागपत में राष्ट्र वंदना चौक, मेरठ रोड, दिल्ली स्टैंड समेत अन्य जगहों पर यात्री घंटों खड़े रहे जो बाद में डग्गामार वाहनों में लटककर गंतव्य तक पहुंचे। बड़ौत में भी दिल्ली बस स्टैंड, बावली रोड बस स्टैंड, बिनौली रोड बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ रही।
ड्यूटी पर नहीं आए संविदा चालक
रोडवेज के अधिकारी चालकों पर बस संचालन शुरू करने को लेकर दबाव बनाते रहे। नियमित चालकों को छोड़कर रोडवेज के संविदा चालक बस लेकर रोड पर नहीं निकले। इस दौरान नियमित संविदा चालकों से उनकी नोंकझोक भी हुई। दिल्ली बस स्टैंड पर बंद पड़े पेट्रोल पंप पर दूसरे दिन भी ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राम हरि के नेतृत्व में बसों व ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया।
पेट्रोल पंपों पर लगी भीड़
ट्रक चालकों की हड़ताल से अधिकतर पेट्रोल पंपों पर तेल की आपूर्ति नहीं हो सकी। चमरावल रोड, बड़ौत, खेकड़ा समेत कई जगहों पर पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो गया। लोगों ने वाहन व ड्रम लेकर अन्य जगहों के पेट्रोल पंपों की तरफ दौड़ लगा दी, जिससे वहां भीड़ लग गई। बागपत पेट्रोल पंप संचालक अंकित गुप्ता ने बताया कि तेल की आपूर्ति बंद हो गई है, जिससे परेशानी बढ़ती जा रही है। एक टैंकर को मेरठ में भेजा गया था, लेकिन वहां डिपो पर भी चालकों ने उनको रोककर हंगामा कर दिया। इसके अलावा एजेंसियों पर गैस सिलिंडर भी खत्म हो गए। बागपत गैस एजेंसी के संचालक अजय चौहान ने बताया कि ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण पहले ही परेशानी हो रही थी। अब मंगलवार को लोनी के प्लांट पर चालक हंगामा न करें, इसलिए वहां से आपूर्ति बंद कर दी गई है। सिलिंडर खत्म हो गए हैं।
मंडी में सब्जी की आवक बंद, दूध की किल्लत
ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण बागपत समेत अन्य जगहों की मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है। केवल स्थानीय किसान ही ट्रैक्टर-ट्राली से सब्जी लेकर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा पैकेट बंद दूध की आपूर्ति भी कम हो गई है।
बसों के बंद होने से 50 लाख के राजस्व की हानि
दो दिन की हड़ताल से बड़ौत डिपो को अब तक 50 लाख से अधिक का राजस्व नुकसान हो चुका है। डिपो प्रभारी नरेंद्र मान का कहना है कि लगातार चालकों से अनुरोध किया जा रहा है।
एआरटीओ कार्यालय पर हंगामा कर ज्ञापन सौंपा, 40 बसों को चलाया
बस एवं ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों और चालकों ने मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय पर हंगामा किया।