गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला की शास्त्री कालोनी शिव मंदिर में प्रातः साफ-सफाई कर प्रभु से आर्शीवाद लिया
चंडीगढ़, 15 जनवरी 2024 – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज प्रातः अम्बाला छावनी की शास्त्री कालोनी के शिव मंदिर में पहुंचकर मंदिर परिसर में साफ-सफाई की और प्रभु का आर्शीवाद लिया।
विज ने गत दिवस अंबाला में आयोजित श्रीराम यात्रा के दौरान लोगों से आह्वान किया था कि 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले प्रतिदिन धर्म-स्थलों में जाकर साफ-सफाई करें जिससे मन शुद्ध होगा। इसी उदेष्य के साथ आज प्रातः मंदिर में पहुंचकर उन्होंने स्वयं इस कार्य की शुरूआत करते हुए साफ-सफाई की।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 22 जनवरी तक जिस दिन अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है, उस दिन तक सारे देश को अपने आपको तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी तक सारे देवालयों व मंदिरों में भी आयोजन किए जाएंगे, इसलिए 22 तारीख तक हमें रोजाना अपने देवालयों व मंदिरों को साफ करना चाहिए। इसके अलावा, मन को शुद्ध रखने के लिए हमें सात्विक भोजन करना चाहिए। मांस-मदिरा का सेवन न करें और तामसिक व राजसिक भोजन न खाएं क्योंकि यह उत्तेजना पैदा करता है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी तक अंदर व बाहर राममय वातावरण बन जाए ताकि अच्छे माहौल में जो अनुष्ठान होने जा रहा है वह पूरा हो सके।
इससे पहले, गृह मंत्री अनिल विज ने शिव मंदिर परिसर में पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भगवान का आर्शीवाद लिया। मंदिर परिसर पर पहुंचने पर शास्त्री कालोनी परिवार रेजिडेंट सोसाइटी के चेयरमैन श्री कपिल विज के अलावा विपिन्न खन्ना, अनु विज, सविता विज, पूनम गुप्ता, रीटा नागपाल, सोनिया देशवाल, वनिता दुगल, डिंपल अग्रवाल, आशा खन्ना, रिया, शिखा, सीमा, सुषमा वर्मा, कमला वधवा, सोनिया नागपाल, दीपक कुमार, बलित नागपाल, राजेश अग्रवाल, विवेक जैन, विनोद वालिया, ललता प्रसाद, सुरेश वधवा, हंसराज, पिंकी, अश्विनी शर्मा, राजकुमार डांग, रवि डांग, आशीष मल्होत्रा, जीएल बतरा, दविंदर सिंह, अरविंद शर्मा, अंकित, विशाल लुकू, राकेश वर्मा, जनकराज, पिंकी शर्मा, छोटेलाल व अन्य ने गृह मंत्री का स्वागत किया व मंदिर में सभी ने मिलकर साफ-सफाई में भी हिस्सा लिया।