वाराणसी का मौसम : काशीवासियों को चार दिन और सताएगी ठंड, स्कूलों की छुट्टियां दो दिन बढ़ीं; ट्रेन-प्लेन प्रभावित
वाराणसी 16 जनवरी 2024| में ठंड का कहर जारी है। सर्दी के कारण स्कूलों में दो दिन और छुट्टी बढ़ाई गई है। मौसम खराब होने के चलते ट्रेन व विमान भी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
काशीवासियों को कड़कड़ाती हुई ठंड ने कंपा दिया है। पिछलके कई दिनों से भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं इस सर्दी से अभी लोगों को राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। मंगलवार की सुबह कोहरा कम रहा लेकिन गलन बरकरार रही। सुबह से लोग आग के सामने बैठे हुए दिखे। घरों से निकलने से पहले लोगों ने गर्म कपड़े से खुद को कवर कर लिया था।
चार दिन और सताएगी ठंड
सर्दी का सितम अभी चार दिन तक जारी रहेगा। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और अच्छी धूप के साथ हवा में नमी भी कम होगी। सोमवार को दिन में अच्छी धूप निकली और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन शाम को ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिली.
मंगलवार को सुबह कोहरा नहीं दिखा। सुबह 11 बजे के बाद धूप हुई तो गंगा घाटों सहित अन्य जगहों पर चहल-पहल अधिक रही। घाट के साथ ही छतों पर लोगों ने दिन भर धूप का आनंद लिया।
क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के अभी चार दिन और सक्रिय रहने की संभावना है। ऐसे में चार दिन तक ठंड ऐसे ही पड़ने के आसार हैं। इसके बाद मौसम साफ होगा और गलन से राहत की संभावना है।
ठंड से दो दिन और बंद रहेंगे स्कूल
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को फिर बंद कर दिया है। 16 और 17 जनवरी को बंद रहेंगे। 18 जनवरी को स्कूल फिर से खुलेंगे। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि स्कूलों में 15 जनवरी तक अवकाश था। मगर ठंड को देखते हुए दो दिन और बंद किया गया है।
वंदे भारत ट्रेन तीन घंटे लेट
नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली 22436 वंदे भारत ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 20 मिनट की देरी से वाराणसी पहुंचेगी। अनुमान है कि अपराह्न 3 बजे खुलने वाली यह ट्रेन अब छह बजे के करीब दिल्ली रवाना होगी। इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चार-पांच घंटे की देरी से चल रही हैं।
छह विमान विलंबित, चार विमान हुए निरस्त
बाबतपुर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को भी मौसम की खराबी के कारण विजिबिलिटी कम रही। जिसके कारण सुबह के कुछ विमान अपने निर्धारित समय से विलंब से एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहीं चार विमान निरस्त रहे, वहीं शाम तक विमानों के देर और निरस्त होने की संख्या और बढ़ने की संभावना है।
ये विमान रहे विलंबित
अकाशा एयर बैंगलोर का विमान क्यूपी 1421 अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 9:55 बजे पहुंचता है, लगभग 1 घंटा 52 मिनट की देरी से विमान 11:47 बजे पहुंचा।
इंडिगो मुंबई का विमान 6ई 6543 मुंबई एयरपोर्ट से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 10:05 बजे पहुंचता है, 2 घंटा 42 मिनट की देरी से दोपहर 12:47 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 934 बैंगलोर एयरपोर्ट से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 10:50 बजे पहुंचता है,1 घंटा 44 मिनट की देरी से 12:34 बजे पहुंचेगा।
स्पाइसजेट का विमान एसजी 2973 जैपुर से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 10:50 बजे पहुंचता है,लगभग 51 मिनट की देरी से सुबह 11:41 बजे पहुंचा।
इंडिगो की कोलकाता फ्लाइट 6E 822 अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरकर करीब 1 घंटे की देरी से सुबह 11:15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी और दोपहर 12:6 बजे पहुंचेगी।
इंडिगो की हैदराबाद फ्लाइट 6ई 915 निर्धारित समय पर उड़ान भरती है और सुबह 11:25 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचती है, जो 56 मिनट की देरी से दोपहर करीब 12:11 बजे पहुंचती है।
ये विमान रहे निरस्त
एयर इंडिया दिल्ली का विमान ए आई 406 निरस्त
इंडिगो लखनऊ का विमान 6ई 7741 निरस्त
इंडिगो बैंगलोर 6ई 968 निरस्त
इंडिगो दिल्ली 6ई 2235 निरस्त
सोनभद्र में न्यूनतम का पारा पहुंचा 3.8 डिग्री पर
पूर्वांचल में शीतलहर की पकड़ बनी हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान सोनभद्र में न्यूनतम तापमान 3.8 रहा जो सबसे कम है। आजमगढ़ में 6 तो जौनपुर, मिर्जापुर और चंदौली में 7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। दूसरी तरफ भदोही, गाजीपुर, वाराणसी और जौनपुर में दिन में सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर किया। इन जिलों में अधिकतम तापतान 15 से 17 डिग्री के बीच रहा।
जिला अधिकतम न्यूनतम
सोनभद्र 18.8 3.8
भदोही 15.1 8.4
वाराणसी 16.7 9.4
गाजीपुर 15.9 9.0
जौनपुर 15 7
आजमगढ़ 16 6
मिर्जापुर 18 7
मऊ 18 8
बलिया 18 8
चंदौली 20 7