श्री कृष्ण की जन्म भूमि से हजारों संत अयोध्या के लिए रवाना
उत्तर अयोध्या 17 जनवरी 2024। भगवान राम की अयोध्या नगरी दिल्ली कनॉट प्लेस की तर्ज पर तैयार की जा रही है अयोध्या नगरी में जहां देश भर के ही नहीं विदेशों के संत गुरु पहुंच रहे हैं वहीं श्री कृष्ण की जन्म भूमि से हजारों की संख्या में विभिन्न समुदाय के संत गुरु अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं जिससे अयोध्या राम की नगरी चारों तरफ जहां लाइटों से जगमगा रही है वहीं सफाई व्यवस्था में उत्तर प्रदेश इसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रही है।
राम जन्मभूमि अयोध्या दिन रात राम के जयकारों से गूंज रही है
अयोध्या राम के जयकारों से जा दिन रात गूंज रही है वही अयोध्या में जगह-जगह हवन पूजा हो रही है हालत यह है विदेश से विभिन्न समुदाय के गुरु संत अयोध्या की ओर रवाना हो गए और अधिकतर संत अयोध्या पहुंच चुके हैं जिनकी सुरक्षा व्यवस्था उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की विभिन्न एजेंसियां कर रही है अयोध्या में जहां विभिन्न गुरु संतों का डेरा जम गया है वही अब उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी अधिक भीड़ होने के कारण शक्ति भी बरतने लगे हैं।
अयोध्या का शुद्धिकरण के लिए जगह-जगह काशी से लेकर अयोध्या तक हवन यज्ञ आयोजन
काशी से लेकर अयोध्या तक रास्तों में जगह-जगह हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है वहीं राम के भक्तों के लिए खेतों में टेंट लगाकर व्यवस्था की जा रही है अयोध्या नगरी दिवाली की तरह सज कर तैयार है लेकिन 22 जनवरी का इंतजार है केंद्र व योगी सरकार द्वारा अयोध्या को दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर सड़के पानी लाइट से सजाया गया है रात के समय भी अयोध्या में दिन का एहसास होता है।
10 गुना होटल का किराया बड़ा
अयोध्या वासियों ने भी 22 जनवरी तक अपने सभी होटल गेस्ट हाउस का 10 गुना किराया बढ़ा दिया है लेकिन इसके बावजूद भी अयोध्या में आसपास में होटल खाली नहीं है अब उत्तर प्रदेश सरकार टेंट सिटी तैयार कर राम भक्तों को टेंट में रोकने की व्यवस्था कर रही है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म स्टार एवं राजनीतिक नेताओं के लिए अधिकतर होटल स्वयं बुक कारण मगर आम व्यक्ति और मीडिया कर्मियों के लिए रुकने की परेशानी बताई जा रही है।
नाराज चल रहे सभी शंकराचार्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधा संपर्क
विश्वसनिया सूत्रों के अनुसार अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर सवाल उठा रहे शंकराचार्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपर्क साधा है जिससे अब अंदाजा लगाया जा रहा है की अयोध्या में 22 जनवरी को चारों शंकराचार्य उपस्थित रहेंगे लेकिन इसकी पुष्टि किसी भी शंकराचार्य ने नहीं की है।
अयोध्या के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया
अयोध्या के एयरपोर्ट को और रेल स्टेशन को अयोध्या में दुल्हन की तरह सजाया गया है अभी से ही एयरपोर्ट पर मुंबई से फिल्म स्टार राम के भगत राम के जयकारों के साथ पहुंच रहे हैं राम के जयकारे उत्तर प्रदेश में नहीं देशभर में गूंज रहे।
फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन अयोध्या में राम मंदिर के किनारे निवास करेंगे
राम मंदिर की स्थापना में मात्र कुछ ही घंटे रह गए हैं और फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन द्वारा राम मंदिर के आसपास जमीन खरीदी गई है अब अमिताभ बच्चन और उनके परिवार राम मंदिर के पास निवास बनाकर रहने की तैयारी कर रहे हैं सूत्र बताते हैं भूमि की रजिस्ट्री हो गई है और योगी सरकार ने क्लीन चिट दे दी है वही व्यापारी होटल के माध्यम से लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराएंगे भारी संख्या में विदेशी एवं भारत के उद्योगपति राम मंदिर में बड़े-बड़े होटल की स्थापना कर रहे हैं जिससे यूपी सरकार को करोड़ अरबो रुपए टैक्स के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा होंगे।
अयोध्या में राम ,सीता ,लक्ष्मण की रामलीला को देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़
उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में रामलीला वह कलाकार कर रहे हैं जिन्होंने टीवी पर रामलीला का किरदार निभाया मुंबई से सभी रामलीला में किरदार निभाने वाले कलाकार अयोध्या में रामलीला कर रहे हैं और उनकी रामलीला को देखने के लिए पूरा उत्तर प्रदेश ही नहीं देशभर के लोग पहुंच रहे हैं जिससे 25 लाख से अधिक की आबादी इस समय अयोध्या में बताई जा रही है और अयोध्या में पैर रखने की जगह नहीं है सभी होटल खेत टेंट फूल है मगर इसके बावजूद भी अयोध्या जाने वाले राम भक्त प्रतिदिन हजारों की संख्या में रवाना हो रहे हैं।