गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर विस्फोट की सूचना से खलबली, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाई अलर्ट के बीच,हिरासत में आरोपित
गोरखपुर 19 जनवरी 2024। गोरखपुर रेलवे स्टेशन ब्लास्ट रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट होने की सूचना कंट्रोल रूम में देकर युवक ने सनसनी फैला दी। सर्विलांस की मदद से देर रात में जीआरपी ने गोपालगंज के रहने वाले आरोपित को स्टेशन परिसर में पकड़ लिया। खुफिया एजेंसी के अधिकारी के साथ ही जीआरपी,आरपीएफ व जिले की पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
गुरुवार की रात में 9:05 बजे युवक ने डायल 112 पर फोन कर बताया कि गोरखपुर में छावनी स्टेशन के पास विस्फोट होने वाला है। 31 दिसंबर को उसने कई लोगों को आपस में बात करते हुए सुना था। समय न मिलने की वजह से बता नहीं पाया। इसको देखते हुए जांच कराइए। नाम, पता पूछने पर फोन करने वाले ने मोबाइल बंद कर दिया। रात 9: 40 बजे कंट्रोल रूम से मामले की जानकारी जीआरपी व आरपीएफ को दी गई।
स्टेशन पर चेकिंग कराने के साथ ही सर्विलांस की मदद से फोन करने वाले की तलाश शुरू हुई। आरोपित का लोकेशन स्टेशन परिसर में डीजल लाबी के पास मिलने पर घेराबंदी कर जीआरपी ने दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपित की पहचान गोपालगंज (बिहार), श्यामपुर के दिघवदुबौली गांव के सत्येंद्र राय के रूप में हुई। जीआरपी, आरपीएफ के साथ ही जिले की पुलिस व खुफिया एजेंसी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। पूछताछ व जांच चल रही है।