पानीपत, 27 जनवरी 2024। पानीपत से फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को पुलिस ने डीटने कर लिया, वो गणतंत्र दिवस के एट होम कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे. इस दौरान जब विधायक ने पुलिसकर्मियों से जाने की जिद की और कहा कि उनके पास निमंत्रण है तो उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस उन्हें डीटेन करके पानीपत असंध रोड चौकी ले गई, इसके बाद उन्हें PWD रेस्ट हाउस ले जाया गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी PWD रेस्ट हाउस पहुंच गए.
नीरज शर्मा को लेने पहुंचे हुड्डा
विधायक नीरज शर्मा के डीटेन किए जाने की खबर मिलते ही पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा PWD रेस्ट हाउस पहुंचे और नीरज शर्मा को वहां से हाथ पकड़कर बाहर लाए. इस दौरान हुड्डा पुलिस की कार्रवाई पर भी भड़कते नजर आए. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पुलिस को MLA को डीटेन करने का अधिकार है? पूर्व CM ने कहा कि नीरज शर्मा को बिना आधार के डिटेन करना गलत है.