- एडीसी ने पखवाड़े के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- पोषण पखवाड़ा के तहत तीन मुख्य विषयों पर आयोजित की जाएंगी गतिविधियां
गुरुग्राम, 20 मार्च
एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला में पोषण अभियान के तहत 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी सोमवार को उन्होंने विकास सदन स्थित मीटिंग हॉल में पोषण पखवाड़े के आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी.
एडीसी ने बैठक में पोषण पखवाड़ा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि पोषण पखवाड़े के अंतर्गत तीन मुख्य विषयों पर गतिविधियां की जाएंगी. जिसमें मोटा अनाज का प्रचार-प्रसार, स्वस्थ बालक स्पर्धा का आयोजन एवं सक्षम आंगनबाड़ी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गतिविधियों में मोटे अनाज पर आधारित व्यंजनों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाए ताकि लोगों में इस अनाज के प्रति जागरूकता लाई जा सके. एडीसी ने पखवाड़े के दौरान विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने, स्वास्थ्य शिविरों, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक तथा व्यंजन प्रतियोगिताओं आयोजित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान जिले में 0-6 वर्ष के बच्चों का वजन व उसकी लंबाई नापी जाए ताकि कुपोषित बच्चों का आंकलन करके उन्हें कुपोषण से बाहर निकाला जा सके.
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी वीरेंदर सिंह, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ शैलेन्द्र, जिला परिषद से गुरुदेव सिंह, आयुष विभाग से डॉ मंजू बांगड़, डीएसओ संधू बाला, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.