हरियाणा, 12 फरवरी 2024| हरियाणा के फरीदाबाद में गौ तस्करों ने गौ रक्षकों और क्राइम ब्रांच की टीम पर दनादन फायरिंग की। गौ रक्षक और क्राइम ब्रांच की टीम ने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा, जिसके चलते गौ तस्कर कैंटर को लेकर भागने में कामयाब नहीं हो पाए।जिनमें से एक गौ तस्कर को क्राइम ब्रांच की टीम ने काबू करने में सफलता हासिल की।
फिलहाल कैंटर से बरामद पांच गायों को फरीदाबाद की गौशाला में भेज दिया गया है। वहीं कैंटर और आरोपी को पुलिस ने काबू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में लिव फॉर नेशन संगठन के गौ रक्षक अनिल कौशिक ने बताया कि उन्हें अपने सूत्रों द्वारा सूचना मिली थी कि दिल्ली की तरफ से एक कैंटर गायों को भरकर फरीदाबाद की ओर आ रहा है जो सूरजकुंड से होते हुए बड़खल की ओर निकलेगा इस सूचना के आधार पर उन्होंने क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम के साथ गोल चक्कर पर नाका लगा दिया।