गुरुग्राम, 22 मार्च
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा की ओर से दिनांक 20 मार्च , 2023 को जारी अधिसूचना के तहत 27 मार्च 2023 से फर्रुखनगर नगर पालिका क्षेत्र की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू किया जाएगा।
डीसी ने राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना की जानकारी देते हुए बताया कि 05 जनवरी 2023 को प्रकाशित विधानसभावार मतदाता सूची में सम्मिलित किए गए नए मतदाताओं को समाहित करते हुए नई मतदाता सूची का वार्डवार 27 मार्च से 13 अप्रैल तक ड्राफ्ट तैयार किया जाना है।
इसका प्रकाशन 17 अप्रैल 2023 को होगा। प्रकाशन के बाद मतदाता सूची की प्रति उपायुक्त कार्यालय, नगर पालिका सचिव कार्यालय, गुरुग्राम जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। कोई भी व्यक्ति उपरोक्त ड्राफ्ट को देखने के उपरांत अपने दावे एवं आपत्तियां (फार्म क और ख के माध्यम) संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी के समक्ष 21 अप्रैल 2023 तक भेज सकेंगे जिनका पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा 2 मई 2023 तक निपटारा करना होगा। प्राधिकारी के निर्णय के खिलाफ डीसी के समक्ष अपील 5 मई तक की जा सकेगी। इन अपील का निपटारा 10 मई तक किया जाएगा। इस प्रक्रिया के संपन्न होने के उपरांत आगामी 15 मई, 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।