भिवानी
प्रदेश के 22 जिलों के 200 के लगभग जिला परिषद सदस्यों ने मांगों को लेकर भरी हुंकार
कहा : जिला परिषद सदस्यों की शक्तियां व मानदेय बढ़ाए सरकार
विधायक व सांसदों की तर्ज पर ऐच्छिक निधि करें निर्धारित
जिला पार्षदों का दर्द : सरपंचों के मातहत करना पड़ रहा है कार्य
जब तक सरपंच रिजोलूश नहीं बनाते, जिला परिषद सदस्य काम नहीं बढ़ा पाते आगे : जिला पार्षद
35 से 45 हजार मतदाताओं के बड़े क्षेत्र का कार्य होने के बाद भी शक्तियां सीमित : जिला पार्षद
पार्षदों की मांग : 50 हजार रूपये मानदेय, 1500 किलोमीटर का तेल व 15 हजार रूपये पेंशन लागू करें सरकार
जिला परिषद सदस्यों के जिलों के टोल हो फ्री
जिला परिषद सदस्यों से वार्ड के कार्यो की गुणवत्ता की ली जाए एनओसी