अब दिल्लीवासियों को कैसे मिलेगी मुफ्त बिजली, केजरीवाल सरकार का दावा- एलजी ने रोकी बड़ी योजना
नई दिल्ली 28 फ़रवरी 2024। दिल्ली सरकार के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है जिससे भविष्य में दिल्लीवालों को मुफ्त बिजली मिलने में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
दरअसल दिल्ली सरकार के सूत्रों ने दावा किया है कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सरकार की सोलर पॉलिसी रोक ली है। दावा है कि एलजी इस योजना को पास नहीं कर रहे हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ही प्रेस कांफ्रेंस कर के किया था। सोलर पॉलिसी का ऐलान
सरकार का दावा है कि सोलर पॉलिसी से दिल्ली के लोगों के बिजली के बिल जीरो होने थे। ऐसे में यह योजना रोक लेना दिल्लीवालों के साथ अन्याय है।