भिवानी, 29 फरवरी 2024: स्थानीय महम गेट स्थित आसरी फोटो स्टूडियो पर भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भिवानी की चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय संयोजक मुकेश रहेजा। ने की। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक प्रांतीय संयोजक डा. विक्रम सिंह रहे। इस दौरान वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न पदों के पदाधिकारियों के नियुक्ति पर विचार-विमर्श किया गया। जिसके बाद सर्वसम्मति से सुनील कुमार शर्मा भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भिवानी के अध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा सचिव के दायित्व की जिम्मेवारी लक्ष्मण वर्मा, कोषाध्यक्ष के दायितव की जिम्मेवारी मदन कौशिक को सौंपी गई।
इसके अलावा शाखा महिला संयोजिका के लिए नलिनी सोनी को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वे बाखूबी निर्वहन करेंगे तथा भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भिवानी के मूल उद्देश्यों पर चलते हुए समाजहित की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे समाजसेवा एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए हर संभव सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भिवानी के सराहनीय कार्यो से युवाओं को अवगत करवाकर उन्हे समाजसेवा जैसी मुहिम से जोडऩा है।
इस मौके पर प्रांतीय संयोजक मुकेश रहेजा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे समाजसेवा की दिशा में सराहनीय कार्य करें, ताकि युवा पीढ़ी को उनसे एक सकारात्मक संदेश मिल सकें। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक मुकेश रहेजा, नरेंद्र सोनी, सोहनलाल मुंजाल, जगमोहन सैनी, गुलशन कुमार सब्जी मंडी प्रधान, मुकेश जांगड़ा, दास पुरूषोत्तम, सुरेंद्र कौशिक, मदन कौशिक, कांति कौशिक, भूपेंद्र सिंह भूप्पी, मुकेश वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।