कौन हैं ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर संधू, चुनाव आयुक्तों के तौर पर किया जा रहा इनके नाम का दावा
नई दिल्ली 14 मार्च 2024| नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर आज फैसला हो गया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में समिति ने दो नामों का चयन कर लिया है।पैनल के सदस्य और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि पूर्व नौकरशाह सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार को नए चुनाव आयुक्त के रूप में नामित किया गया है। हालांकि, अभी आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
कौन हैं ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर संधू
सुखविंदर संधू, पंजाब मूल के हैं और उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं।
वहीं, ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर हैं और गृह मंत्रालय में तैनात रह चुके हैं। धारा 370 पर फैसले के वक्त गृह मंत्रालय में तैनात थे। सहकारिता मंत्रालय सचिव पद से रिटायर हुए हैं।
आगरा के रहने वाले हैं ज्ञानेश कुमार
केरल कैडर के पूर्व आइएएस ज्ञानेश कुमार का नाता यूपी से है। वो आगरा विजयनगर के रहने वाले हैं। गैलाना रोड पर श्रीराम सेंटेनियल स्कूल उनके पिता डा. सुबोध गुप्ता चलाते हैं। छोटे भाई मनीष कुमार आगरा में उपायुक्त कस्टम एंड एक्साइज रह चुके हैं। इनकी बेटी मेधा रूपम आइएएस टापर रही हैं। छोटी बेटी भी आईएएस है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय ज्ञानेश गृह मंत्रालय में सचिव थे। फिलहाल वो श्रीराम मंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट में सरकार के प्रतिनिधि हैं।
Thank you for the good writeup. It in fact was a amusement account
it. Look advanced to more added agreeable from you! However,
how could we communicate?
Hi would you mind stating which blog platform you’re using?
I’m going to start my own blog in the near future but I’m having a hard time deciding between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal.
The reason I ask is because your design seems different then most blogs and I’m looking
for something completely unique. P.S My apologies for getting
off-topic but I had to ask!