हर साल करोड़ों खर्च फिर भी शहर के पार्को में उड़ रही धूल, बन रहे कूड़ा घर
नोएडा 21 मार्च 2024। सेक्टर के पार्को में हर साल करोड़ों खर्च करने के बाद भी हरियाली दूर तक दिखाई नहीं दे रही है। सेक्टरवासी लगातार प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर-73 और सेक्टर-51 के पार्को का हैं, जिसके निर्माण में नोएडा प्राधिकरण ने न केवल करोड़ों खर्च किए, बल्कि उद्यान विभाग हर साल उसके रखरखाव के नाम पर लाखों रुपये शुल्क अदा करने का दावा करता है। हालांकि, मौके पर पार्क की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है। देखरेख के अभाव में सेक्टर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले पार्क इन दिनों सेक्टरवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। अधिकारियों की अनदेखी से पाकों की स्थिति बदहाल है। प्राधिकरण से कई बार लिखित व मौखिक शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती, जिससे सेक्टरवासियों में आक्रोश है।
बुधवार को फोनरवा महासचिव केके जैन ने सीईओ लोकेश एम को पत्र लिखकर सेक्टरों के पार्को के रख रखाव में सुधार की मांग की है। सेक्टर-15, 51, 73, 40, 122 तथा अन्य सेक्टरों के पदाधिकारी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से पार्कों में कूड़े के ढेर, ग्रीन बेल्ट की सफाई न होना, पार्कों में हरियाली खत्म होने की बार बार शिकायत कर रहें है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उद्यान विभाग के अधिकारियों को आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से बैठक करने के आवश्यक निर्देश देने की मांग की गई। वहीं, सेक्टर-73 के महासचिव अरविंद ने बताया कि सोसाइटी में 10 पार्क है, लेकिन पूजा करने के लिए घास दूसरे सेक्टरों से लानी पड़ती है। सेक्टर-51 के महासचिव संजीव ने भी बताया कि सेक्टर-51 के सी और ई ब्लॉक ग्रीन बेल्ट की हालत बहुत खराब है। आए दिन इन ग्रीन बेल्ट में आग लगने की घटना भी संज्ञान में आती रहती है। सेक्टर में ओपन जिम की रबर टाइल खराब हुए तकरीबन 2 साल हो चुके हैं। सभी रबर टाइल मुड़ चुकी है। वहीं, सेक्टर-122 के आरडब्ल्यूए डाक्टर उमेश शर्मा और सेक्टर-105 के आरडब्ल्यूए दीपक शर्मा समेत कई सेक्टरों के आरडब्ल्यूए लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत कर रहें हैं।
सेक्टर में पार्क बदहाल है शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है। पार्क कम कूड़ा घर ज्यादा लग रहें है। – रिषी शर्मा, आरडब्ल्यूए महासचिव सेक्टर-15
—
सड़कों के बीच में सेंट्रल ब्रिज में भी हरियाली नही है। इस पर भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन उद्यान विभाग की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। – सुखदेव शर्मा, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बी ब्लाक रजत विहार सेक्टर-62
—
उद्यान विभाग केवल कुछ वीआईपी सेक्टर तक ही सीमित हो गया है। एक सेक्टर एक एजेंसी करके बंटाधार हो गया। छोटी-2 एजेंसी थी तब काम भी करते थे, सुनते भी थे, जो काम बताए जाए उन्हे करते थे। अब इतने बड़ी एजेंसी होने से काम कुछ नही हुए। सेक्टरों की आरडब्ल्यूए से पत्र मांगे जाएं 2 वर्षों में किस किस सेक्टर के आरडब्ल्यूए उद्यान के कार्यों से खुश है। -पवन यादव फोनरवा कोषाध्यक्ष
—–
लगातार कई सेक्टरों से पार्को की बदहाली को लेकर शिकायत मिल रहीं है। फोनरवा के पदाधिकारी जल्दी ही इस संबंध में सीईओ से मिलकर समस्या का समाधान निकालेंगे। -योगेन्द्र शर्मा फोनरवा अध्यक्ष
सेक्टर में अधिकारियों के साथ बैठक
नोएडा। सेक्टर-41 की सीवर समस्या के संबंध में जनरल मैनेजर आरपी सिंह, सीनियर मैनेजर कपिल सिंह, असिस्टेंट मैनेजर पी पी सिंह की ओर से आरडब्ल्यूए सेक्टर-41 ऑफिस में निवासियों और पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल खन्ना ने बताया कि सेक्टर के निवासियों ने सीवर की समस्या के संबंध में सीवर विभाग की टीम को अवगत करवाया। लगातार कंप्लेंट के उपरांत भी समस्या का समाधान नहीं होना एक प्रमुख समस्या थी। सीवर लाइन सफाई के उपरांत हर दूसरे दिन सीवर दोबारा ओवरफ्लो होना इत्यादि समस्याओं के विषय में अधिकारियों को अवगत करवाया गया। बैठक के दौरान एएस पाल, टीएस मुरली, कुलभूषण, पीपी सिंह, सुनील चावला, हरीश भट्ट आदि मौजूद रहे।