गाज़ीपुर न्यूज़: पुलिस सुरक्षा में कासगंज से जिला जेल लाए गए अब्बास अंसारी, मुख्तार की कब्र पर पढ़ेंगे फातिहा
गाजीपुर 10 अप्रैल 2024। मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कासगंज से गाजीपुर जिला जेल लाया गया। मंगलवार की रात पौने आठ बजे कासगंज जेल से चला अब्बास अंसारी बुधवार की सुबह नौ बजे जेल पहुंचा। करीब 13 घंटे की यात्रा के बाद गाज़ीपुर जेल पहुंचा अब्बास दोपहर बाद पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने मुहम्मदाबाद जाएगा। जिला जेल पर सुरक्षा की दृष्टि से शहर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को उनके पिता मुख्तार अंसारी की याद में 10 अप्रैल को होने वाले ‘फातिहा’ समारोह में भाग लेने की अनुमति दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि अब्बास अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा के साथ पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उनके गृहनगर ग़ाज़ीपुर ले जाया जाए और 13 अप्रैल तक कासगंज जेल वापस लाया जाए।
बता दें बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मुख्तार की मौत का कारण हार्ट अटैक आया था। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि जेल में मुख्तार को स्लो प्वॉइजन दिया गया था, जो मौत का कारण बना।