एनएच-48 पर सडक़ साफ करने वाली मशीन में लगी आग, करीब 9 किमी लंबा लगा जाम
गुरुग्राम 30 अप्रैल 2024। नेशनल हाइवे-48 (दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे) पर सोमवार की देर रात सडक़ साफ करने वाली (मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन) एक मशीन में अचानक आग लग गई। मशीन को चला रहा ड्राइवर तुरंत मशीन से कूद गया। सेंकिडों के हिसाब से मशीन में आग पूरी तरह से फैल गई। कुछ देरी होती तो यहां ड्राइवर की जान जा सकती थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीमों में आग बुझाने के प्रयास किए। आग बुझने तक पूरी मशीन जल चुकी थी। इस दौरा करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे-48 (दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे) सोमवार की देर रात नगर निगम गुरुग्राम की सडक़ साफ करने वाली मशीन (मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन) दिल्ली की तरफ की लेन में थी। ड्राइवर आराम से उसे चला रहा था। इसी बीच अचानक उस मशीन में आग लग गई। आग को देख सडक़ पर चल रहे वाहन पीछे ही रुकने लगे। देखते ही देखते पूरी मशीन आग के आगोश में समां गई। हालांकि आग बढऩे से पहले ही उसके ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। आग लगने की सूचना के साथ ही सेक्टर-29 फायर ब्रिगेड से टीम मौके पर पहुंची। दूसरी तरफ पुलिस भी सूचना पाकर पहुंच गई। तुरंत प्रभाव से आग बुझाने का काम शुरू किया गया। हालांकि आग बहुत अधिक भडक़ चुकी थी। आग बुझाने तक पूरी गाड़ी मशीन जल चुकी थी। दमकलकर्मी अर्जुन के मुताबिक स्वीपिंग मशीन में लगी आग को करीब पौने घंटे में बुझाया गया। हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। जाम लगने के कारण करीब तीन घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम भी एक्सपे्रस-वे पर लग गया।