सिरसा, 6 मई। जिला सिरसा ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रानिया थाना क्षेत्र के गांव बणी में दबिश देकर 49 लाख 50 हजार रुपए की हवाला राशि बरामद की है। उपरोक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम करीवाला व बणी क्षेत्र में गश्त के दौरान मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि गांव बणी के नरेंद्र उर्फ बब्बू तथा उसकी मां ममता मोबाइल फोनो॔ के जरिए हवाला का कारोबार करते हैं, तथा उन्होंने अपने घर में काफी मात्रा में हवाला की राशि छुपा रखी है। सूचना को पाकर पुलिस टीम ने गांव बणी में दबिश देकर नरेंद्र तथा उसकी मां ममता के कब्जे से 49 लाख 50 हजार की हवाला राशि बरामद कर ली। इस संबंध में इनकम टैक्स के अधिकारियों को सूचित कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। संबंध में नरेंद्र उर्फ बब्बू तथा उसकी माता ममता से पूछताछ की जा रही है, और पूछताछ के दौरान जो भी व्यक्ति हवाला के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
Hey there, ready to take your ad game to the next level? Imagine your message popping up in website contact forms all over the world, reaching heaps of potential customers! Starting at just under $100, our affordable packages pack a punch. Shoot me an email now to chat more about getting your brand out there! Let’s make some noise together!
P. Stewart
Email: vezcr6@submitmaster.xyz
Skype: form-blasting