हुड्डा बोले: तुम राज बब्बर को जिताओ, मैं तुम्हें हरियाणा में कांग्रेस की सरकार दूंगा
कप्तान बोले: भाजपा तोडऩे व राहुल जोडऩे की बात करते हैं
गुरूग्राम। गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने अपने चुनावी दौरे के दौरान आयोजित चुनावी सभा में भाजपा के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सडक़, बिजली, पानी की समस्या ज्यादा बड़ी नहीं होती, लेकिन इनका समाधान कराने की नीयत पर निर्भर करता है। भाजपा प्रत्याशी ने कभी ऐसी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया, यही कारण है कि आज यहां के लोग परेशान है बेहाल है, बावजूद इसके मैं उनका विरोध नहीं करूंगा, लेकिन उनसे यहां के लोगों की लड़ाई जरूर लडूंगा। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्रसिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व मंत्री एंव वरिष्ठ नेता कप्तान अजयसिंह यादव व विधायक चिरंजीव राव की उपस्थिति में धारूहेड़ा में जहां पार्टी कार्यालय खोला गया, वहीं बावल व सुलखा गांव में चुनावी सभाएं भी आयोजित की।
राज बब्बर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह उन्हें बाहरी प्रत्याशी बताते हैं, लेकिन असल में वह स्वंय बाहरी है। बेशक वे यहां के रहने वाले हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में जाकर बस जाते हैं। अब यदि किसी को उनसे मिलना है तो हजारों रुपये खर्च करके दिल्ली पहुंचना पड़ेगा। राज बब्बर ने कहा कि वह संसद में जाएंगे और जहां उन्हें आवास आवंटित होगा, वहां से संसद की दूरी 20 मिनट की होगी, सत्र अथवा मीटिंग के अलावा वह गुरूग्राम में रहेंगे और रेवाड़ी आने में वहां से उन्हें ज्यादा समय नहीं लगेगा। कांग्रेस प्रत्याशी ने कप्तान अजयसिंह यादव को एक बड़ा नेता तथा विधायक चिरंजीव राव को हर दिल अजीज विधायक बताते हुए कहा कि यहां मौजूद भीड़ यह बताती है कि पिता-पुत्र यहां के प्रभावशाली व्यक्तित्व है और इनके साथ वह पूर्व सीएम चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सहयोग तथा जनता के प्यार व समर्थन से इस चुनावी रणक्षेत्र को जरूर जीतेंगे। राज बब्बर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने उन्हें मनोरंजन इंडस्ट्रीज का बताया है, लेकिन एतराज नहीं करता है, बल्कि उन्हें इस बात के लिए धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे मनोरंजन करने वाला तो बताया। उन्होंने कहा कि मैं दूसरों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने व देखने वाला व्यक्ति हूं और जनता के प्यार व समर्थन से 4 जून के बाद यह मुस्कराहट लेकर आऊंगा।
हुड्डा ने कहा: कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट है
पूर्व सीएम भूपेंद्रसिंह हुड्डा ने कहा कि झूठ बोलना तथा शगूफा छोडऩा भाजपा की आदत में शामिल है। कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट है। यदि भाजपा को ऐसा लगता है कि कांग्रेस विधायक उनके पक्ष में हैं तो फ्लोर टैस्ट करा लें पता लग जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकर अल्पमत में है। उन्होंने भाजपा को विकास विरोधी बताते हुए अपने समय के विकास कार्य गिनवाएं, जिनमें मीरपुर यूनिवर्सिटी, प्रदेश के मेडिकल कॉलेज, रेवाड़ी में पॉलिटेक्निकल इंस्टीट्यूट के अलावा रोहतक से रेवाड़ी तक की रेलवे लाईन शामिल है। भाजपा विकास की बात झूठी करती है। विकास कराया है तो रेवाड़ी का एक भी विकास गिनवा दे। एम्स का शिलान्यास भी 9 साल बाद हुआ है। निर्माण अब कांग्रेस कराएगी। उन्होंने लोगों से जहां राज बब्बर को जिताने का वादा लिया, वहीं विधानसभा के चुनाव में उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का वादा किया। उन्होंने कप्तान अजयसिंह यादव के सहयोग की तारीफ भी की।
प्रदेश में लगी है अघोषित एमरजेंसी
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि देश में अघोषित एमरजेंसी लगी हुई है। उन्होंने हुड्डा सरकार के दौरान कराए गए विकास कार्यों का खुलकर विवरण दिया तथा कहा कि भाजपा के पास भ्रम फैलाने के अलावा कुछ नहीं है। हरियाणा की हालत पर बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस के बाद भाजपा सत्ता में आई तो राज्य पर 70 हजार करोड़ का कर्जा था, लेकिन आज 4 लाख 51 हजार 700 करोड़ रुपये का कर्जा है।
कप्तान अजय सिंह यादव ने भाजपा सरकार की नाकामियां गिनवाई
पूर्व मंत्री कप्तान अजयसिंह यादव ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की कमियां गिनवाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा लोगों को जाति व धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है, लेकिन राहुल गांधी ने देश को जोडऩे के लिए यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में उन्होंने जो काम कराए हैं, उसके बाद यहां एक ईंट भी नहीं लगी। उन्होंने विकास के मामले में चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सहयोग देने के लिए उनका धन्यवाद भी किया।
चिंरजींव राव ने संविधान बदलने का मामला उठाया
विधायक चिंरजीव राव ने कहा कि भाजपा 400 पार का नारा इसलिए दे रही है, क्योंकि वह बाबा साहेब के संविधान को बदलना चाहती है, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा पूरे देश में 200 का भी आंकड़ा पार नहीं कर रही है। केंद्र में इंडिया गठबंधन तथा हरियाणा में कांगे्रस की सरकार बनने जा रही है।
013 रेवाड़ी, फोटो:01-लायंस भवन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा। उनके साथ खड़े हैं प्रत्याशी राज बब्बर व स्थानीय विधायक चिरंजीव राव।