17May2024, New Delhi
स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी और मारपीट के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. यह वीडियो CM हाउस का बताया जा रहा है, आप सभी वीडियो में देख सकते है की कैसे स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं और उन्हें कुछ कर्मचारी बाहर जाने को कहें रहे हैं.

स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी और मारपीट के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 13 मई सोमवार के दिन का है और मुख्यमंत्री आवास के अंदर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं जहां कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं परंतु इस दौरान वह विभव पर गुस्सा हो रही है.
आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी, जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी
आप मेरी DCP से बात कराइए अभी के अभी. मैं SHO सिविल लाइंस से बात करूंगी पहले. जो होगा यहीं होगा. मुझे हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खाऊंगी.
इस दौरान वहां मौजूद कुछ कर्मचारी स्वाति से रिक्वेस्ट करते हुए बहार जाने को कहते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी रिक्वेस्ट को नज़र अंदाज़ करते हुए स्वाति कहती हैं, ‘मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए, उसके बाद बात करते हैं. इस पर कर्मचारी कहते हैं कि पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां CM हाउस के अंदर नहीं आएगी ना? स्वाति कहती हैं नहीं अब जो होगा अंदर ही होगा, अंदर आएगी. कर्मचारी स्वाति से बाहर आने का आग्रह करते है तो वह कहती हैं, ‘फेंक दो उठाकर आप फेंक दो ये गंजा साला..’

