कांग्रेस सारे फैसले तुष्टीकरण के लिए ले रही है
कांग्रेस ने एससीएसटी व बीसी का हक छीनकर मुस्लमानों को ओबीसी घोषित कर दिया है
गोहाना, रोहतक, मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने देशविरोधी एजेंडे को भी छिपा नहीं रही और इनकी हिम्मत को देखिए कह रहे है कि जम्मू कश्मीर में फिर से 370 लागू कर देगे, यानी कांग्रेस फिर से आंतकवाद व खूनखराबा का माहौल बनाना चाहती है, लेकिन देश की जनता ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि मोदी के फैसलों से कांग्रेस व इंडि गठबंधन का कलेजा फटता है। यहां तक कि कांग्रेस के नेता एक तरह से पाकिस्तान के प्रवक्ता बने बैठे है और धमकी देते है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, उन्हें भी पता है कि यह मोदी का दौर है और हम घर में घुसकर मारते है। सीमा पर तैनात हरियाणा के जवानों को खुली छुट दी गई और अब उन्हें गोलियां गिनने की जरुरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सारे फैसले तुष्टीकरण के लिए ले रही है और इनका घोषणा पत्र एक तरह से मुस्लिम लीग वाला है। उन्होंने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एससीएसटी व बीसी का हक छीनकर मुस्लमानों को ओबीसी घोषित कर दिया है और यह पूरे देश में इसे लागू करना चाहते है।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा, सोनीपत से प्रत्याशी मोहन लाल बडौली के पक्ष में मतदान करने की अपील की
यह देश के प्रधानमंत्री का पद है ना की कोई मिठाई खाने का
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोहाना में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रोहतक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा, सोनीपत से प्रत्याशी मोहन लाल बडौली के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा के पक्ष में किया गया एक एक मत राष्ट्र के विकास के लिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने गोहना की प्रसिद्ध मातूराम की जलेबी का भी जिक्र किया और कहा कि जिस तरह से इंडि गठबंधन पांच साल पांच प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे है, यह देश के प्रधानमंत्री का पद है ना की कोई मिठाई खाने का। उन्होंने कहा कि चार जून के बाद मातूराम की जलेबियां खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती युद्ध में भी गीता का ज्ञान सुनाती है, जब मुकाबला सत्य व असत्य के बीच हो तो विजय सत्य की होती है। उन्होंने कहा कि 2024 के कुरूक्षेत्र में आज एक और देश का विकास है और दूसरी और वोट जिहाद है। हरियाणा की जनता जनार्दन मैं आपसे पूछना चाहता हूं, कि एक तरफ विकास की बात तो दूसरी तरफ वोट जिहाद की बात है तो कौन जीतेगा, आपके के जबाव ने तय कर दिया है