भारतीय टी – 20 के वर्ल्ड कप टीम के उप कप्तान और आलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा के अलग होने की खबरों के बिच एक नया किस्सा सामने आया है आपको बता दे की हार्दिक पंड्या अब अपनी प्रॉपर्टी बेचने के लिए प्लानिंग कर रहे है.
भारतीय टी – 20 के वर्ल्ड कप टीम के उप कप्तान और आलराउंडर हार्दिक पंड्या की लव लाइफ कुछ ठीक नहीं चल रही है। खबर है की अब हार्दिक पंड्या का घर टूटने वाला है। सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टन्कोविक ने कुछ असा किया जिसको जान कर आपके होश उड़ जायेंगे।
दरअसल काफी दिनों से हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा की लव लाइफ ठीक नहीं चल रही है। दोनों ने एक दूसरे को सभी सकल मीडिया प्लेटफार्म से उनफ़ोल्लोव कर दिया है। दोनों के इंस्टाग्राम एकाउंट्स से 14Febuary को फोटो शेयर हुआ था। नताशा ने हार्दिक के साथ की सभी फोटो को सोशल मीडिया से हटा दिया है। इसके साथ ही 4 march को नताशा के जन्मदिन पर भी हार्दिक ने कोई पोस्ट नही डाला था
वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर हार्दिक पंड्या और नताशा का तलाक होता है तो आलराउंडर हार्दिक की 70% प्रॉपर्टी नताशा को मिल जाएगी। हलाकि मामले के बिच हार्दिक पंड्या का एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हुआ है जिसमे वो बताते है की उनकी साडी प्रॉपर्टी उनके माँ के नाम पर है और अब वो उस प्रॉपर्टी को बेचने की बात कर रहे है।
हार्दिक का वीडियो हुआ वायरल
https://x.com/ItsAarti_/status/1795009191779959203
इस बिच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमे हार्दिक एक शो मे बताते है की उनकी सारी प्रॉपर्टी उनकी मम्मी के नाम पर है। हार्दिक इसके बाद कहते ह की मेरा कोई भरोसा नहीं है इसलिए मैं कभी भी अपने नाम से कोई भी प्रॉपर्टी नहीं लूंगा। मुझे बहुत चुभेगा जब मुझे 50 % देना पढ़े।
2020 मे हुई थी शादी
हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा ने January 2020 मे शादी की थी