Delhi: विवेकानंद कैंप में पानी के लिए जद्दोजहद, सुबह 6 बजे से इंतजार करते हैं लोग
गर्मी की वजह से पानी की भारी किल्लत हो गई है । दिल्ली के विवेकानंद कैंप इलाके में जैसे ही पानी का टैंकर पहुंच, लोग पानी के लिए इधर उधर भागने लगे । और पढ़े
बिहार के औरंगाबाद में लू से 12 लोगों की मौत
गर्मी का कहर अब जानलेवा साबित हो रहा है. देशभर में हीटस्ट्रोक से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में अब तक गर्मी के कारण 20 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं ओडिशा में भी 10 लोग मारे जा चुके हैं. और पढ़े
दिल्ली शराब घोटालाः मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में किया जाएगा पेश
शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुंनवाई होनी है। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी थी। आज उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। बता दें कि सिसोदिया करीब 15 महीने से तिहाड़ में बंद हैं। उन्हें CBI ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। और पढ़े
स्वाती मालीवाल केसः गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली विभव कुमार की याचिका पर दिल्ली HC में होगी सुनवाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है। दिल्ली हाई कोर्ट अब इस मामले में 31 मई यानि आज सुनवाई करेगा।
जर्मनी के म्यूनिख से बंगलूरू हवाई अड्डे पर पहुंचते ही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देर रात प्रज्ज्वल को गिरफ्तार कर लिया था। आज प्रज्ज्वल को मेडकिल के लिए ले जाया जाएगा। और पढ़े
ENG vs PAK: टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, 2-0 से जीती टी20 सीरीज
आदिल राशिद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला और तीसरा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
Hush Money Case: डोनाल्ड ट्रंप को दोषी ठहराए जाने पर भड़का रिपब्लिकन नेताओं का गुस्सा, फैसला बदलने की मांग की
रिपब्लिकन के सदस्यों ने ट्रंप के लिए समर्थन जाहिर किया। पिछले कुछ महीनों में ट्रंप के करीबी सहयोगी और विश्वासपात्र के रूप में उभरे भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने कहा कि इस फैसले का असर उल्टा पड़ेगा।