क्या बीजेपी दिखा पाएगी 4 जून को चार सौ पार का चमत्कार ! 4 जून के बाद क्या होगा मोदी सरकार का सबसे पहला डिसीजन ?
खबरों की माने तो इसबार मोदी सरकार ध्रुव राठी समेत कई क्रिएटर्स को चुप करा सकती है। मोदी सरकार साथ ही साथ देश में one नेशन one इलेक्शन introduce करेगी। जिससे देश में दुबारा इलेक्शन ही ना हो। ऐसा खुद बीजेपी के पूर्व लीडर सुब्रमण्यमण स्वामी ने एक इंटरव्यू में कहा है। वहीं तीसरा फैसला केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच पावर डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर हो सकता है। वही 400 मिलने के बाद ऐसा करना नामुमकिन तो नहीं है। वही चौथा फैसला CAA और NRCको लेकर आ सकता है।