First Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले 10 सालों में योग्य गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान बनकर तैयार हो चुके हैं.
First Cabinet Meeting: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट मीटिंग खत्म हो चुकी है। इस मीटिंग में आम लोगो के लिया बड़ा फैसला हुआ है. सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव और शहरों में 3 करोड़ घर बनाये जायँगे।
भारत सरकार साल 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों और गांवों में गरीब परिवारों के लिए घर मुहैया करा रही है. इसका मकसद ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाओं वाले मकान बनाने में सहायता प्रदान करना है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले 10 सालों में योग्य गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान बनकर तैयार हो चुके हैं.
इस फैसले मे गरीबों को फायदा
PMAY के तहत बनाए जाने वाले सभी घरों में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ एमेनिटीज के जरिए घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, फंक्शनल घरेलू नल कनेक्शन आदि जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
इसको मद्देनजर रखते हुए आज मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि योग्य परिवारों की संख्या में इजाफे के चलते सरकार योजना के तहत घर बनेंगे . गरीबों के घरों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 3 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को मकान निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.
कैबिनेट की बैठक
बात करे कैबिनट मीटिंग की तो कल हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। PM आवास पर पहली कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा की तरफ से अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य मंत्री मौजूद थे।
वही आज की बैठक मे नितिन गडकरी को एक बार फिर सड़क परिवहन का मंत्रालय मिला .