Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी में दिल्ली में एक बार फिर पानी का भयंकर संकट, पानी का टैंकर आते ही कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाता है.
Delhi Water Crisis: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राजधानी दिल्ली मे पानी की समस्या के बीच टैंकर माफिया और पानी की अधिक बर्बादी क देखते हुए दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा की उन्होंने पानी की समस्या को लेकर क्या कदम उठाया है ? जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने दिल्ली सरकार से कहा की अगर वो टैंकर माफिया से नहीं निपट सकती तो वह इस मामले की करवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस से कहेंगे।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने खा की दिल्ली का टैंकर माफिया फ़िल्लाह एक्टिव है परन्तु दिल्ली सर्कार इस पर कोई भी करवाई नहीं कर रही है।
Delhi Water Crisis: सरकार का झूठा बयान
दिल्ली सर्कार द्वारा दर्ज एक याचिका पर अदालत ने सुनवाई की, जिसमे राजधानी मे होने वाली पानी की समस्या को काम करने के लिए हरियाणा को निर्देश देने की मांगकरी थी।
SC ने मांगी रिपोर्ट
दिल्ली सर्कार की ओर से अये वकील शादान ने कहा की पानी की सप्लाई को बड़े पैमान पर बंद करने की करवाई चल रही है। इसके बाद अदालत ने जब दिल्ली सर्कार से पानी के नुकसान को रुकने के लिए किये गए एक्शन की रिपोर्ट मांगी।