NEET Scam 2024: सुप्रीम कोर्ट ने आज नीट यूजी परीक्षा की तीन याचिकाओं पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि हम काउंसलिंग पर रोक नही लगाएंगे.
NEET Scam 2024: NEET UG 2024 की परीक्षा के परिणामों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई की। कोर्ट ने NTA के फैसले को मंजूरी देते हुए स्टूडेंट्स को मिले ग्रेस मार्क्स को हटने का आदेश दिया है। इसके साथ ही NTA ने स्टूडेंट्स को 2 ऑप्शन दिए है।
- सभी स्टूडेंट्स 23 जून को होने वाले री – एग्जाम मे आये।
- अपने रिजल्ट मे से ग्रेस मार्क्स हटवा कर कॉउंसलिंग मे शामिल हो जाये।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पस्ट किया कीकोउन्सल्लिंग जारी रहेगी और इस पर किसी भी तरह की की रोक नहीं लगाई जाएगी।
NEET Scam 2024: पेपर लीक का मामला
NTA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया की पेपर लीक का मामला कोर्ट के समक्ष नहीं है। केन्द्र्य शिक्षा मंत्री धर्मेंदर प्रधान ने कहा की मामले मे कोई करप्शन नई हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा जांच पूरी होने के बाद दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। सर्कार ने सुप्रीम कोर्ट मे अपना पक्ष रखा और एक बात पर गंभीर ज़ोर की अनुरोद किया है की नीट सकाम का फैसला छात्रों के लिए एक नया मौका लाएगा जो सभी स्टूडेंट्स के भविष्य को सुरक्षित रखने मे मदद करेगा।