Accident News: ट्रक की चपेट में आई एक कार, मनोहरपुर दौसा नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा .
जयपुर प्रदेश की सड़कों पर वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं। भीषण सड़क हादसा होना जैसे आम बात हो गयी है। कल देर रात मनोहरपुर दौसा नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक पांच साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार बुरी तरह से ख़तम हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर कंडीशन संभाली और शवों को हॉस्पिटल के मृर्दाघर में रखवाया
Chess Championship 2024: जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का जीता खिताब
जानकारी के मुताबिक हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। फिल्लाह उनका अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाइवे पर रायसर के समीप देरा रात एक कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार पांच साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौके पर पर ही मौत हो गई। हादसे के वक़्त कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसका अस्पताल में उपचार जारी है। ट्रक की टक्कर के बाद कार बुरी तरह से चकराचूर हो गई। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।