Kuwait: कुवैत आग हादसे मे जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शव को वायु सेना के विमान मे भारत लाया गया, अब इन शवों को उनके परिवारों के हवाले कर दिया जाएगा।
Kuwait: कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा लोगो की मौत हो गयी थी और लगभग 40 लोग घ्याल हुए थे। जान गवाने वाले 50 लोगो मे 5 भारतीय भी थे।
इस दर्दनाक घटना को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और PM मोदी समेत कही लोगो ने ट्विटर के ज़रिये दुख ज़ाहिर किया था। वही इस ख़बर पर बड़ा अपडेट आया की घटना के दुराण मारे गए भारतीयों के शव को लेकर भारतीय वायु सेना का एक विशेष विमान शुक्रवार यानि आज 14 जून को कोच्ची के कोचीन इन्तेर्नतिओना एयरपोर्ट पर पहुंचा।
Kuwait: राज्य मंत्री पहुंचे कुवैत
वही गुरुवार को केन्द्रय राज्य मंत्री वीके सिंह कुवैत पहुंचे। आपको बता दे की शवों को लेकर जाने वाले विमान मे वीके सिंह भी सवार है। इसके साथ ही केन्द्रय मंत्री सुरेश गोपी और केरल के मुख्यम्नत्री पिनाराई विजयन एयरपोर्ट भी मौजूद थे। वही केरल के मंत्री विना जॉर्ज, पी राजीव, के राजन संग कुछ और लोग भी पार्थिव शरीर लेने के लिए ैपोर्ट पर मौजूद थे।
एक इंटरव्यू के दुरान केरल के मंत्री पी राजन ने कहा ” प्रत्येक मृतक के लिए विशेष एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है और एक पुलिस पायलट भी प्रदान किया गया है, इसके साथ 45 मृतकों में से केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के निवासियों के शव यहां लाए जाएंगे।”
केरल मंत्री ने आगे कहा की केरल लाए गए 31 पीड़ितों के शवों में केरल के 23, तमिलनाडु के 7 और कर्नाटक का 1 व्यक्ति शामिल है। राज्य सरकार तमिलनाडु सरकार के साथ समन्वय कर रही है और साथ ही तमिलनाडु के सात पीड़ितों के शवों को भी विशेष विमान से कोच्चि लाया जा रहा है।
Mirzapur 3 Release Date: ‘मिर्ज़ापुर 3’ को लेकर अमेजॉन प्राइम वीडियो ने कर दी है बड़ी अनाउंसमेंट !
इसके बाद एर्नाकुलम रेंज के डीआईजी पुट्टा विमलादित्य ने कहा, “हमने शवों को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं। हमने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ भी बातचीत की है। जैसे ही शव मिल जाएंगे, तो उन्हें उचित तरीके से उनके संबंधित स्थानों पर ले जाया जाएगा।
इसके साथ ही केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, “कुछ ही देर में शवों को यहां लाया जाएगा। मुख्यमंत्री भी यहां पहुंच रहे हैं। एंबुलेंस पहुंच गए हैं, प्रत्येक एंबुलेंस में पुलिस की टीम उपस्थित रहेगी। सभी तैयारी की जा चुकी हैं। यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम एक ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, जिसमें मरने वालों में अधिक केरल से हैं और ज़्यादातर जिनका इलाज चल रहा है वे भी केरल के हैं… यह दुर्भाग्यपूर्ण है, अभी और कुछ नहीं कहा जा सकता। हम ऐसी परिस्थिति का सामना नहीं कर पा रहे हैं.
गौरतलब है कि 12 जून को कुवैत के मंगफ में एक श्रमिक आवास में लगी भीषण आग में कम से कम 45 भारतीयों की मौत हो गई। इसमें केरल से 23, तमिलनाडु से 7 , आंध्र प्रदेश से 3 और बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।