Mumbai International Film Festival: मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मे 59 देशों की तीन सौ चौदह फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
Mumbai International Film Festival: शनिवार यानि आज 15 जून से महारष्ट्र के पुणे मे मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन है। इस साल यह 18वा सीजन है। असा पहेली बार होगा जब पुणे, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली मे इस फेस्टिवल की स्क्रीइंग की जाएगी।
रिपोर्ट्स के नौसर, यह आयोजन बेस्ट डॉक्यूमेंट्री समेत शार्ट एंड एनीमेशन फिल्मो के लिए किया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल मे एनएफडीसी नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ़ इंडिया की पहली फिल्म “बिली एंड मौली” की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी ।
ये भी पढ़े:- https://newindianewsnetwork.com/humare-baarah-movie-ban-by-supreme-court-news-in-hindi/
Mumbai International Film Festival: फेस्टिवल सेच्दूले
बात करे इस फेस्टिवल के सेच्दूले की तो मुंबई का ये फेस्टिवल 15 जून से 21 जून तक रहेगा। चुनी गयी फिल्मो की स्क्रीनिंग इधर रोज होगी। पुणे में प्रदर्शित की जाने वाली कैटेगरी में इंटरनेशनल कॉम्पीटिशन सेक्शन में कुछ ऑफिशियल सिलेक्टेड फिल्मों में सरवनीक कौर की ‘अगेंस्ट द टाइड’, रॉजियर कप्पियर की ‘ग्लास माई अनफुलफिल्ड लाइफ’ फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
पुणे के फिल्म निर्माताओं की फिल्मों की स्क्रीनिंग
पुणे में आयोजित मुंबई फिल्म फेस्टिवल के 18वें सीजन में पुणे के फिल्म निर्माताओं की फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेहतरीन फिल्मों को प्रोत्साहन देना है। इस फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक रुप से चुनी गई कुछ फिल्मों को दिखाया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल में साईनाथ एस उस्कैकर की गुंटाता हृदये (एंटैंगल्ड) और कान फिल्म महोत्सव विजेता चिदानंद नाइक की ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट ओन्स टू नो’ फिल्मों का समावेश है। ये दोनों फिल्म नेशनल कॉम्पीटिशन में शॉर्ट स्टोरी फिल्म केटेगरी में भाग लेने वाली है।
ये भी पढ़े:- https://newindianewsnetwork.com/mirzapur-season-3-release-date-new-update-about-munna-bhai/#google_vignette
साथ ही एनिमेशन कैटेगरी में अरिंदम किशोर दत्ता की ‘कनखुआ’ की नेशनल कॉम्पीटिशन में स्क्रीनिंग होगी। प्रसाद रमेश भुजबल की ‘फियर’ को नेशनल शॉर्ट स्टोरी कैटेगरी में और देवेश रंगनाथ कनासे की ‘महातारा डोंगर’ को नेशनल प्रिज्म- स्टूडेंट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी की फिल्मों की स्क्रीनिंग इस फिल्म फेस्टिवल में होगी।