Haryana News : हरियाणा में किसके इशारे पर आला अधिकारीयों की सूचि रुकी ? क्या सरकार को आँख दिखाने वाले अधिकारी नहीं हटाए जाएंगे ?
Haryana IAS & IPS transfer list is stopped. but the question is who stopped the list ? Read full article here …..
हरियाणा प्रदेश में आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के इशारे के बाद जारी होने थी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा मनोहर लाल खट्टर के बीच आईपीएस, आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची पर तकरीबन मोहर लग चुकी थी. लेकिन खबर है की, जिन-जिन जिलों से लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को कम वोट मिला वहाँ तबादले की सूची कुछ समय के लिए रोक दी गई है. अब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किया जा रहा है. उसके बाद ही तबादले सूची जारी की जाएगी।
वहीं खबर है की उच्च अधिकारियों के तबादले को लेकर मनोहर लाल खट्टर ,नायब सिंह सैनी के बीच कई अधिकारियों के तबादले पर सहमति बनी है. लेकिन कुछ अधिकारियों को लेकर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला , केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केन्द्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कुछ आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर सरकार को सुझाव दे रहे हैं.
वहीं जिन अधिकारीयों ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों मदद की है उनकी सूचि हरियाणा गुप्तचर विभाग द्वारा सरकार को सौप दी गई है. वहीं ऐसे अधिकारीयों पर भी सरकार लगतार विचार-विमर्श कर रही है ताकि उनकी पोस्टिंग किसी दूसरे विभागों में कराई जा सके. वहीं हरियाणा सरकार तबादले की रुकी हुई सूचि के ख़ुफ़िया जानकारी जुटाने में जुटी है. जिससे समय रहते ऐसे अधिकारीयों का तबादला किया जा सके.